जयपुर. राजधानी जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित बुक पब्लिशर ऑफिस में हमले की घटना के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश है. घटना के बाद जयपुर शहर के कई व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की निंदा की. दिनदहाड़े बुक पब्लिशर ऑफिस में हुए घटना के विरोध में व्यापारियों ने 2 घंटे के लिए चौड़ा रास्ता बाजार को बंद करने का ऐलान किया है.
चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि घटना के विरोध में 2 घंटे के लिए चौड़ा रास्ता बाज़ार को बंद करके रोष प्रकट किया जाएगा. अगर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे जयपुर शहर को भी बंद करने का निर्णय लिया जाएगा. चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष सौभाग मल अग्रवाल ने बताया कि बुक पब्लिशर ऑफिस में हमले की घटना अप्रिय घटना है. इसके विरोध में चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल 2 घंटे के लिए बाजार बंद करके रोष प्रकट करेगा. अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे जयपुर शहर को बंद करवाने का अनुरोध किया जाएगा.
चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल के महासचिव विवेक भारद्वाज ने बताया कि बुक पब्लिशर कार्यालय में हुई घटना निंदनीय है. व्यापारिक प्रतिष्ठान में दिनदहाड़े घुसकर हुई घटना काफी चिंतनीय है. असामाजिक तत्वों ने आतंकवादियों जैसी हरकत की है. बुक पब्लिशर कार्यालय में तोड़फोड़ और मारपीट की गई. इसके साथ ही समान को फेंका गया और किताबों को जला दिया गया है. घटना से पूरे बाजार में खौफ का माहौल बन गया. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस आतंकवादी घटना के विरोध में चौड़ा रास्ता बाजार को गुरुवार को 2 घंटे के लिए सांकेतिक बंद रखा जाएगा. अगर इसके बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 3 दिन बाद पूरे जयपुर शहर को बंद किया जाएगा. सभी व्यापारी बाजार में अमन-चैन चाहते हैं.
ठोस कार्रवाई की मांग
जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र ने बताया कि जयपुर की गंगा जमुना तहजीब है. जयपुर में सौहार्द का वातावरण हमेशा रहा है. लेकिन जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है. जयपुर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. जयपुर व्यापार महासंघ चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल के साथ है. पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें. सरकार को कंपनियां चला रही हैं, अगर कानून वापस नहीं लिए तो कंपनियों के गोदाम तोड़ने का टारगेट बनाएंगे: राकेश टिकैत
जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश केडिया ने बताया कि जयपुर के चौड़ा रास्ता में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने एक दुकान में हमला किया है. इस घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. पुलिस प्रशासन से भी निवेदन किया गया है कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
क्या है मामला
बता दें कि राजधानी जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित बुक पब्लिशर ऑफिस में कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार को दिनदहाड़े हमला करके तोड़फोड़ की और किताबों को भी जला दिया गया. इससे बुक पब्लिशर ऑफिस में काफी नुकसान हुआ है. विवाद 12वीं कक्षा की एक पुस्तक में लिखे कंटेंट को लेकर हुआ था. जिसे लेकर काफी समय से बुक पब्लिशर को धमकियां भी दी जा रही थी. इसके बाद थाने में भी रिपोर्ट दी गई लेकिन फिर भी कुछ असामाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े तोड़फोड़ और हमले की घटना को अंजाम दे दिया.
जानकारी के मुताबिक 12वीं कक्षा की किताब में इस्लामिक आतंकवाद को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जिसे समुदाय विशेष के लोगों ने नाराजगी जताई. हालांकि, बातचीत के दौरान इसका समाधान भी कर लिया गया था और सभी किताबों को करेक्शन के लिए वापस मंगवा लिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी घटना को अंजाम दे दिया गया.