जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. इससे कई जगहों में जलभराव के हालात बन गए हैं. जिसके कारण मालवीय नगर स्थित नंदपुरी अंडरपास पर भरे बारिश के पानी में एक बस डूब (Bus submerged in Jaipur) गई. जेसीटीएसएल बस 6ए खिरणी फाटक से सांगानेर एयरपोर्ट जा रही थी. इस दौरान बस में बैठी सवारियों, कंडक्टर और ड्राइवर ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को बुलाया और बस की छत पर चढ़े लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. इससे पहले रविवार को भी इसी अंडरपास में बारिश का पानी (water logging in nandpuri underpass jaipur) भर गया था. जिसमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल अपनी लग्जरी कार के साथ फंस गई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला था.