जयपुर. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में लॉक डाउन घोषित किया हुआ है, तो वहीं कुछ लोग स्वयं के साथ अन्य लोगों का भी जीवन खतरे में डाल रहे है. ऐसा ही एक मामला शाहपुरा थाना इलाके में देखने को मिला, जहां लॉक डाउन के बाद भी एक निजी बस यात्रियों का परिवहन करती पाई गई.
शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया और बस चालक को पकड़कर उसे थाने लेकर आई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद सेन मय जाब्ते के साथ शहर में गश्त करते हुए जयपुर तिराहे पर पहुंचे. यहां पुलिसकर्मी अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को घर जाने की हिदायत दे रहे थे. इसी दौरान दिल्ली की ओर से एक बस जयपुर तिराहे पर आकर रुकी और बस से सवारियां उतरने लगी.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव स्थगित नहीं होते है तो, मैं चुनाव में नहीं होऊंगा शामिल: मंत्री विश्वेन्द्र सिंह
इस पर पुलिस टीम ने बस चालक से लॉक डाउन का हवाला देते हुए राज्य सरकार की ओर से यात्री परिवहन का अनुज्ञा पत्र और अनुमति पत्र मांगा. बस चालक ने कोई भी अनुज्ञा पत्र होने से इंकार कर दिया. इस पर पुलिस ने बस को जब्त कर बस चालक लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि लॉक डाउन के साथ वाहनों के संचालन पर रोक लगा रखी है.