ETV Bharat / city

गहलोत सरकार में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही है और जनप्रतिनिधियों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही हैः सतीश पूनिया

पुलिस थाने में अपने क्षेत्र के फरियादी की गुहार नहीं सुनने से नाराज उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा जब खुद फरियादी बनकर मंगलवार को जनसुनवाई में मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष पहुंचे, तो भाजपा ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गहलोत सरकार पर ही जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस घटनाक्रम को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की एक बानगी बताया है.

सतीश पूनिया न्यूज, Jaipur News
गहलोत सरकार में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही हैःसतीश पूनिया
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 11:34 PM IST

जयपुर. पुलिस थाने में अपने क्षेत्र के फरियादी की गुहार नहीं सुनने से नाराज उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा जब खुद फरियादी बनकर मंगलवार को जनसुनवाई में मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष पहुंचे, तो भाजपा ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गहलोत सरकार पर ही जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस घटनाक्रम को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की एक बानगी बताया है.

गहलोत सरकार में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही हैःसतीश पूनिया

साथ ही पूनिया ने कहा है कि यह घटना साबित करती है कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही है और जनप्रतिनिधियों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. पूनिया के अनुसार केवल परसादी लाल मीणा ही नहीं बल्कि पूर्व में विश्वेंद्र सिंह और प्रमोद जैन भाया सहित कई मंत्री और पूर्व मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया है कि इस सरकार कि ब्यूरोक्रेसी में जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं होती. पूनिया ने कहा कि इस घटनाक्रम से सरकार की एक बड़ी कमजोरी सबके सामने उजागर हुई है.

पढ़ें- साथी कैबिनेट मंत्री बने फरियादी तो क्या बोले धारीवाल

वहीं, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमन शर्मा ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. शर्मा के अनुसार जब प्रदेश में सरकार के मंत्रियों की ही सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता की सुनवाई कैसे होगी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और अब तो सरकार के मंत्री भी इसका सबूत देने लगे हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को पीसीसी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जन सुनवाई कर रहे थे, उस दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा अपने क्षेत्र के एक फरियादी के साथ यहां आ पहुंचे और धारीवाल को परिवेदना देकर ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं होने की बात कही. साथ में यह भी कहा कि मैंने भी पुलिस थाने में अपने क्षेत्र के फरियादी की शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जयपुर. पुलिस थाने में अपने क्षेत्र के फरियादी की गुहार नहीं सुनने से नाराज उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा जब खुद फरियादी बनकर मंगलवार को जनसुनवाई में मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष पहुंचे, तो भाजपा ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गहलोत सरकार पर ही जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस घटनाक्रम को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की एक बानगी बताया है.

गहलोत सरकार में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही हैःसतीश पूनिया

साथ ही पूनिया ने कहा है कि यह घटना साबित करती है कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही है और जनप्रतिनिधियों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. पूनिया के अनुसार केवल परसादी लाल मीणा ही नहीं बल्कि पूर्व में विश्वेंद्र सिंह और प्रमोद जैन भाया सहित कई मंत्री और पूर्व मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया है कि इस सरकार कि ब्यूरोक्रेसी में जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं होती. पूनिया ने कहा कि इस घटनाक्रम से सरकार की एक बड़ी कमजोरी सबके सामने उजागर हुई है.

पढ़ें- साथी कैबिनेट मंत्री बने फरियादी तो क्या बोले धारीवाल

वहीं, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमन शर्मा ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. शर्मा के अनुसार जब प्रदेश में सरकार के मंत्रियों की ही सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता की सुनवाई कैसे होगी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और अब तो सरकार के मंत्री भी इसका सबूत देने लगे हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को पीसीसी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जन सुनवाई कर रहे थे, उस दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा अपने क्षेत्र के एक फरियादी के साथ यहां आ पहुंचे और धारीवाल को परिवेदना देकर ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं होने की बात कही. साथ में यह भी कहा कि मैंने भी पुलिस थाने में अपने क्षेत्र के फरियादी की शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Intro:अपनी ही सरकार में फरियादी बने मंत्री परसादी लाल मीणा के मामले में भाजपा ने किया बड़ा कटाक्ष

गहलोत सरकार में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही है और जनप्रतिनिधियों की कहीं सुनवाई नहीं है -सतीश पूनिया

जयपुर (इंट्रो)
पुलिस थाने में अपने क्षेत्र के फरियादी की गुहार नहीं सुनने से नाराज उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा जब खुद फरियादी बनकर मंगलवार को पीसीसी में मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष पहुंचे तो भाजपा ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश गहलोत सरकार पर ही जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस घटनाक्रम को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की एक बानगी बताया है साथ ही यह भी कहा है कि यह घटना साबित करती है कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में ब्यूरोक्रेसी सर चढ़कर बोल रही है और जनप्रतिनिधियों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

पूनियां के अनुसार केवल परसादी लाल मीणा नहीं बल्कि पूर्व में विश्वेंद्र सिंह प्रमोद जैन भाया सहित कई मंत्री और पूर्व मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया है कि इस सरकार कि ब्यूरोकैसी में जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं होती। पूनियां ने कहा इस घटनाक्रम से सरकार की एक बड़ी कमजोरी सबके सामने उजागर हुई है।

वही राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमन शर्मा ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है शर्मा के अनुसार जब प्रदेश में सरकार के मंत्रियों की ही सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता की सुनवाई कैसे होगी। शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और अब तो सरकार के मंत्री भी इसका सबूत देने लगे हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को पीसीसी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जन सुनवाई कर रहे थे उस दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा अपने क्षेत्र के एक फरियादी के साथ यहां आ पहुंचे और धारीवाल को परिवेदना देकर ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं होने की बात कही । साथ में यह भी कहा कि मैंने भी पुलिस थाने में अपने क्षेत्र के फरियादी की शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बाईट- सतीश पूनिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

(Edited vo pkg)

Note- यह खबर मौजों से भेज रहा हूं जबकि इसका एडिटेड voपैकेज डेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है वहां से लेकर खबर में इस्तेमाल करें। चुकी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में है लिहाजा इस बड़े घटनाक्रम पर उनका रिएक्शन वहीं से मोबाइल पर आया है।


Body:बाईट- सतीश पूनिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

(Edited vo pkg)

Note- यह खबर मौजों से भेज रहा हूं जबकि इसका एडिटेड voपैकेज डेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है वहां से लेकर खबर में इस्तेमाल करें। चुकी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में है लिहाजा इस बड़े घटनाक्रम पर उनका रिएक्शन वहीं से मोबाइल पर आया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.