जयपुर. शहर के आमेर थाना इलाके में लालवास बंधे के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में शास्त्री नगर निवासी मोहसिन खान और एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है. सूचना पर आमेर थाना पुलिस और दुर्घटना थाना नार्थ पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- अलका गुर्जर ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, आधे घंटे की मुलाकात के दौरान राजस्थान का दिया पूरा फीडबैक
पुलिस ने दोनों शव आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को साइड में रखवाया. क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और ट्रक को भी साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं ट्रक और मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ अस्थाई अतिक्रमण होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. लोगों ने सड़क किनारे हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की मांग की है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
एसीपी आमेर सौरभ तिवारी ने बताया कि पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण के लिए नगर निगम प्रशासन को लिखा जाएगा और सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार जयपुर से नाई की थड़ी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जमवारामगढ़ रोड पर लालवास बंधे के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में मोटरसाइकिल बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.