ETV Bharat / city

भाजपा पार्षद जोनवाल ने निभाई 'विभीषण' की भूमिका...कोरम पूरा कर दिया इस्तीफा - बजट

नगर निगम की साधारण सभा में बीजेपी को एक बार फिर भीतरघात का सामना करना पड़ा. महापौर विष्णु लाटा बीजेपी के गढ़ में एक बार फिर सेंधमारी करने में सफल रहे. महापौर उपचुनाव में बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिरने के बाद अब बजट बोर्ड मीटिंग में भी बीजेपी का मास्टर प्लान धरा का धरा रह गया. इस बार वार्ड 46 के पार्षद रामनिवास जोनवाल ने विभीषण की भूमिका अदा करते हुए ना सिर्फ इस साधारण सभा का कोरम पूरा किया, बल्कि खुद ही बीजेपी से इस्तीफा भी सौंप दिया.

भाजपा पार्षद जोनवाल
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर.दरअसल, 7 फरवरी को होने वाली जयपुर नगर निगम की बोर्ड की बैठक मेयर विष्णु लाटा की तबीयत खराब होने के चलते अब 26 फरवरी को कर दी गई. स्थगित हुई बैठक के लिए बीजेपी पार्षद सहमत नहीं थे. जिसके चलते उनकी ओर से बजट बैठक का बायकॉट करने का फैसला लिया गया था.

भाजपा पार्षद जोनवाल
इसी के चलते बैठक में कोरम पूरा करने की स्थिति नहीं बन पा रही थी. लेकिन रामनिवास जोनवाल ने स्थिति पलट दी. बैठक में कोरम पूरा होने के साथ ही शहर के विकास के लिये 1870 करोड का बजट भी पेश कर दिया गया. बजट के अनुसार जयपुर के अब हर वार्ड में 15 से 20 लाख रुपए तक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं गैराज शाखा को मजबूत करने के लिए नगर निगम 55 करोड़ के वाहन भी खरीदेगा.महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अब किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. यदि डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी छोड़ कर चली जाए तो उसके बैकअप के लिए भी निगम पहले से तैयार रहेगा. इसके अलावा खपच्ची टेंडर, वार्डों को विकास के लिये तीन करोड रुपए का बजट, पार्षदों के लिए लैपटॉप, प्रत्येक वार्ड में 5 कर्मचारियों की व्यवस्था, गार्डन बजट में संशोधन और कर्मचारियों का भुगतान समय पर करने जैसे फैसले भी लिए गए. वहीं महापौर विष्णु लाटा ने 4 साल का विकास 2 महीने में करके दिखाने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच एसीबी से कराई जाएगी और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

जयपुर.दरअसल, 7 फरवरी को होने वाली जयपुर नगर निगम की बोर्ड की बैठक मेयर विष्णु लाटा की तबीयत खराब होने के चलते अब 26 फरवरी को कर दी गई. स्थगित हुई बैठक के लिए बीजेपी पार्षद सहमत नहीं थे. जिसके चलते उनकी ओर से बजट बैठक का बायकॉट करने का फैसला लिया गया था.

भाजपा पार्षद जोनवाल
इसी के चलते बैठक में कोरम पूरा करने की स्थिति नहीं बन पा रही थी. लेकिन रामनिवास जोनवाल ने स्थिति पलट दी. बैठक में कोरम पूरा होने के साथ ही शहर के विकास के लिये 1870 करोड का बजट भी पेश कर दिया गया. बजट के अनुसार जयपुर के अब हर वार्ड में 15 से 20 लाख रुपए तक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं गैराज शाखा को मजबूत करने के लिए नगर निगम 55 करोड़ के वाहन भी खरीदेगा.महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अब किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. यदि डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी छोड़ कर चली जाए तो उसके बैकअप के लिए भी निगम पहले से तैयार रहेगा. इसके अलावा खपच्ची टेंडर, वार्डों को विकास के लिये तीन करोड रुपए का बजट, पार्षदों के लिए लैपटॉप, प्रत्येक वार्ड में 5 कर्मचारियों की व्यवस्था, गार्डन बजट में संशोधन और कर्मचारियों का भुगतान समय पर करने जैसे फैसले भी लिए गए. वहीं महापौर विष्णु लाटा ने 4 साल का विकास 2 महीने में करके दिखाने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच एसीबी से कराई जाएगी और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Intro:आखिरकार जयपुर शहर के विकास का बजट निगम की बोर्ड बैठक में पेश हो ही गया... इससे पहले बीजेपी पार्षद रामनिवास जोनवाल ने बैठक का कोरम पूरा करने को लेकर बन रही कशमकश की स्थिति को खत्म किया... कोरम पूरा करने के लिए कांग्रेसी विधायक और कैबिनेट मंत्री भी साधारण सभा में पहुंचकर बजट पारित करने की प्रक्रिया का हिस्सा बने...


Body:जयपुर नगर निगम की साधारण सभा में बीजेपी को एक बार फिर भीतरघात का सामना करना पड़ा... महापौर विष्णु लाटा बीजेपी के गढ़ में एक बार फिर सेंधमारी करने में सफल रहे... महापौर उपचुनाव में बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिरने के बाद अब बजट बोर्ड मीटिंग में भी बीजेपी का मास्टर प्लान धरा का धरा रह गया... इस बार वार्ड 46 के पार्षद रामनिवास जोनवाल ने विभीषण की भूमिका अदा करते हुए... ना सिर्फ इस साधारण सभा का कोरम पूरा किया... बल्कि खुद ही बीजेपी से इस्तीफा भी सौंप दिया...
बाईट - रामनिवास जोनवाल

वहीं कोरम पूरा होने के साथ ही शहर के विकास के लिये 1870 करोड का बजट भी पेश कर दिया गया... बजट के अनुसार जयपुर के अब हर वार्ड में 15 से 20 लाख रुपए तक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे... वहीं गैराज शाखा को मजबूत करने के लिए नगर निगम 55 करोड़ के वाहन भी खरीदेगा... महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अब किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी... यदि डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी छोड़ कर चली जाए तो उसके बैकअप के लिए भी निगम पहले से तैयार रहेगा... इसके अलावा खपच्ची टेंडर, वार्डों को विकास के लिये तीन करोड रुपए का बजट, पार्षदों के लिए लैपटॉप, प्रत्येक वार्ड में 5 कर्मचारियों की व्यवस्था, गार्डन बजट में संशोधन और कर्मचारियों का भुगतान समय पर करने जैसे फैसले भी लिए गए... वहीं महापौर विष्णु लाटा ने 4 साल का विकास 2 महीने में करके दिखाने का दावा भी किया... उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच एसीबी से कराई जाएगी और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा...
बाईट - विष्णु लाटा

उधर, निगम के उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने एक बार फिर संविधान का हवाला देते हुए कहा कि 15 तारीख तक जो बैठक हो जानी चाहिए थी,,, उसे 26 तारीख को किया जा रहा है... शहर के विकास कार्यों के लिए जिस बजट को 7 फरवरी को पास कराया जाना था,,, उसे अटका कर रखा गया... और अब असंवैधानिक तरीके से ही इसे भी पास कराया जा रहा है... जो कि न्याय संगत नहीं है...
बाईट - मनोज भारद्वाज

इससे पहले बैठक में पहुंचे प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा पार्षदों को आज बैठक में आना चाहिए था... और अहंकार के टकराव को दूर करते हुए शहर के विकास में शामिल होना चाहिए था... उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विकास विरोधी है,,, और भ्रष्टाचार की जांच होने के डर से ही उनके पार्षदों ने बैठक से दूरी बनाई है... मंत्री ने हिंगोनिया गौशाला के मसले पर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए... और उसकी सच्चाई लोगों के सामने होनी चाहिए... इस दौरान बैठक में पहुंचे विधायकों ने शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों के मरम्मत, मोबाइल टावर को लेकर शपथ पत्र और शहर में लॉ एंड ऑर्डर सुधारने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात भी सदन में रखी...
बाईट - प्रताप सिंह खाचरियावास




Conclusion:बहरहाल, जिस कोरम को लेकर पिछले दिनों नगर निगम के गलियारों में चर्चा चल रही थी,,, वो कोरम भी पूरा हुआ... और बजट भी पेश हो गया... ऐसे में कहीं ना कहीं 62 पार्षदों वाली बीजेपी को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है...
जयपुर से अंकुर जाकड़, ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.