ETV Bharat / city

Budget 2021 Reaction: लोक कल्याण की भावना के अनुरूप सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट: सतीश पूनिया

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बजट 2021 को सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि लोक कल्याण की भावना के अनुरूप बजट बनाया गया है, जिसमें आम आदमी को राहत पहुंचाने के साथ-साथ व्यापारी, छोटे उद्योग, बेरोजगार, किसान सबको कुछ ना कुछ देने का काम किया गया है.

satish poonia reaction on budget,  budget 2021
सतीश पूनिया की बजट पर प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:36 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने आज आम बजट पेश किया. बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां विपक्ष बजट को दिशाहीन और चुनावी बजट बता रहा है तो बीजेपी इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा वाला बजट बता रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गो को साथ लेकर चला गया है. लोक कल्याण की भावना के अनुरूप बजट बनाया गया है.

सतीश पूनिया की बजट पर प्रतिक्रिया

सतीश पूनिया ने कहा कि इस बजट में रेल से लेकर बस, स्वास्थ्य से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमएसपी को डेढ़ गुना किया गया है. कोरोना में इतना बड़ा और अच्छा बजट अपने आप में सराहनीय है. स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तौर पर शहरी क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी बजट में घोषणाएं की गई हैं. उससे छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा.

पढे़ं: Budget 2021 Reaction: सचिन पायलट ने कहा- बजट दिशाहीन और चुनावी, मध्यम वर्ग और बेरोजगारों को नहीं मिली राहत

पूनिया ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों को जोड़ने का एक बड़ा काम केंद्र की मोदी सरकार पहले भी कर रही थी और इस बजट में भी इस दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं. बजट में वन नेशन वन राशन कार्ड का जिक्र किया गया है जो मजदूरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे डेटाबेस तैयार होगा और मजदूरों के रोजगार के अलावा उनके अधिकारों की भी रक्षा होगी.

सतीश पूनिया ने सैनिक स्कूल खोलने के फैसले की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सैनिक स्कूलों की संख्या का जो निर्णय लिया है वो सराहनीय कदम है. इसके साथ ही आदिवासी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एकलव्य स्कूलों की जो घोषणा की गई है वो भी अच्छा कदम है.

पूनिया ने कहा कि कोरोना काल के चलते इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. आर्थिक गतिविधियों के बीच लोगों को राहत और मजबूरियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी को राहत पहुंचाने के साथ-साथ व्यापारी, छोटे उद्योग, बेरोजगार, किसान सबको कुछ ना कुछ देने वाला बजट है.

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने आज आम बजट पेश किया. बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां विपक्ष बजट को दिशाहीन और चुनावी बजट बता रहा है तो बीजेपी इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा वाला बजट बता रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गो को साथ लेकर चला गया है. लोक कल्याण की भावना के अनुरूप बजट बनाया गया है.

सतीश पूनिया की बजट पर प्रतिक्रिया

सतीश पूनिया ने कहा कि इस बजट में रेल से लेकर बस, स्वास्थ्य से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमएसपी को डेढ़ गुना किया गया है. कोरोना में इतना बड़ा और अच्छा बजट अपने आप में सराहनीय है. स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तौर पर शहरी क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी बजट में घोषणाएं की गई हैं. उससे छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा.

पढे़ं: Budget 2021 Reaction: सचिन पायलट ने कहा- बजट दिशाहीन और चुनावी, मध्यम वर्ग और बेरोजगारों को नहीं मिली राहत

पूनिया ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों को जोड़ने का एक बड़ा काम केंद्र की मोदी सरकार पहले भी कर रही थी और इस बजट में भी इस दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं. बजट में वन नेशन वन राशन कार्ड का जिक्र किया गया है जो मजदूरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे डेटाबेस तैयार होगा और मजदूरों के रोजगार के अलावा उनके अधिकारों की भी रक्षा होगी.

सतीश पूनिया ने सैनिक स्कूल खोलने के फैसले की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सैनिक स्कूलों की संख्या का जो निर्णय लिया है वो सराहनीय कदम है. इसके साथ ही आदिवासी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एकलव्य स्कूलों की जो घोषणा की गई है वो भी अच्छा कदम है.

पूनिया ने कहा कि कोरोना काल के चलते इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. आर्थिक गतिविधियों के बीच लोगों को राहत और मजबूरियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी को राहत पहुंचाने के साथ-साथ व्यापारी, छोटे उद्योग, बेरोजगार, किसान सबको कुछ ना कुछ देने वाला बजट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.