जयपुर. राज्यसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन दाखिल करने से पहले ही बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने समर्थन का एलान कर दिया है. बसपा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने तो इस उपचुनाव में मनमोहन सिंह के निर्विरोध जीतने की संभावना भी जताई है.
निर्दलीय और बीपीटी का भी मिला है समर्थन...
उदयपुरवाटी से बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजेंद्र गुड्डा के अनुसार मुख्यमंत्री का आदेश है तो बसपा का पूरा समर्थन कांग्रेस को मिलेगा. साथ ही मनमोहन सिंह जैसी हस्ती को यदि राजस्थान से राज्यसभा में भेजा जाता है तो यह बहुत ही अच्छा होगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए बीएसपी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथ ही कई निर्दलीय और बीपीटी के विधायकों ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया है. ऐसे में शायद ही कांग्रेस प्रत्याशी के सामने कोई और प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे.