ETV Bharat / city

लॉकडाउन के चलते पदोन्नति पर लगा ब्रेक, 15 RAS बनने वाले थे IAS - jaipur news

लॉकडाउन के चलते कई अधिकारियों के पदोन्नति पर ब्रेक लग गया है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा 15 (आरएएस) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन फिलहाल अटका गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कोरोना ने रोका कर्मचारियों और अधिकारियों के पदोन्नति का रास्ता
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव ने कमर्चारियों और अधिकारियों के पदोन्नति के रास्ते में ब्रेक लगा दिए हैं. जहां कमर्चारी और अधिकारियों को प्रमोशन नहीं मिला. वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा 15 (आरएएस) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन की गति पर विराम लगा दिया है.

प्रमोशन की प्रक्रिया मार्च तक पूरी होने की संभावना थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण अफसरों की प्रमोशन की प्रक्रिया अटक गई है.

पढ़ें: 'हम हैं हिंदुस्तानी' गाने से MDM अस्पताल के कर्मवीरों की होती है सुबह...'भारत माता की जय' बोलकर मैदान में उतरते हैं योद्धा

2019 के प्रमाेशन काेटे की वैकेंसी जारी करने के लिए राज्य के कार्मिक विभाग की और से केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय काे प्रस्ताव भेजने समेत अन्य प्रक्रिया मार्च से पहले पूरी किए जाने की संभावना थी. इसमें इन्हें आरएएस से आईएएस में प्रमाेट करने का फैसला होता. अब प्रमोशन के प्रक्रिया लंबी खींचने की संभावना जताई जा रही है.

15 आरएएस को IAS में मिलना है प्रमोशन

सूत्रों के अनुसार आरएएस महेंद्र पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रतनू, कजोड़ मल डूडिया, अनु प्रेरणा कुंतल, राजेंद्र विजय, प्रकाश चंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरामानी, ताराचंद और हरिमोहन को पदोन्नति मिलना तय माना जा रहा है. क्योंकि इन अफसरों की एसीआर सबसे अच्छी मानी गई है.

सरकार 45 RAS के नाम भेजेगी

हालांकि, कार्मिक विभाग डीओपीटी को कुल 45 अफसरों के नाम भेजेगा. इनमें आरएएस नरेंद्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, लालाराम, रश्मि शर्मा, टीकमचंद बोहरा, हरजी लाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, एसएल चौहान, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान शामिल है.

पढ़ेंः राज्यपाल ने VC के जरिए अजमेर दरगाह के सैयद और खादिमों से की बात, कहा- रमजान माह में घरों में ही करें इबादत

साथ ही कल्पना अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, सुनील शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा, अजय सिंह राठौड़, प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, राम अवतार मीणा प्रथम, रामनिवास मेहता, दुर्गेश कुमार बिस्सा, अरुण गर्ग और राजेंद्र सिंह कैन के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. 2020 की वैकेंसी का नोटिफिकेशन होने के बाद डीओपीटी बोर्ड का गठन करेगा. यह बोर्ड इन अफसरों की पदोन्नति पर आधिकारिक मुहर लगाएगा.

95 सीटें प्रमोशन कोटे की

प्रदेश में 313 आईएएस का कैडर है, जिसमें से 95 सीट प्रमोशन कोटे की है. इन 95 सीटों में से भी 81 सीटों पर आरएएस अफसरों को आईएएस के रूप में प्रमोट किया जाता है, जबकि 14 सीटों पर अन्य सेवा के अफसरों को प्रमोट किया जाता रहा है. अभी आरएएस कोटे के 66 पद भरे हुए हैं, जबकि 15 पद रिक्त पड़े हुए हैं.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव ने कमर्चारियों और अधिकारियों के पदोन्नति के रास्ते में ब्रेक लगा दिए हैं. जहां कमर्चारी और अधिकारियों को प्रमोशन नहीं मिला. वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा 15 (आरएएस) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन की गति पर विराम लगा दिया है.

प्रमोशन की प्रक्रिया मार्च तक पूरी होने की संभावना थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण अफसरों की प्रमोशन की प्रक्रिया अटक गई है.

पढ़ें: 'हम हैं हिंदुस्तानी' गाने से MDM अस्पताल के कर्मवीरों की होती है सुबह...'भारत माता की जय' बोलकर मैदान में उतरते हैं योद्धा

2019 के प्रमाेशन काेटे की वैकेंसी जारी करने के लिए राज्य के कार्मिक विभाग की और से केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय काे प्रस्ताव भेजने समेत अन्य प्रक्रिया मार्च से पहले पूरी किए जाने की संभावना थी. इसमें इन्हें आरएएस से आईएएस में प्रमाेट करने का फैसला होता. अब प्रमोशन के प्रक्रिया लंबी खींचने की संभावना जताई जा रही है.

15 आरएएस को IAS में मिलना है प्रमोशन

सूत्रों के अनुसार आरएएस महेंद्र पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रतनू, कजोड़ मल डूडिया, अनु प्रेरणा कुंतल, राजेंद्र विजय, प्रकाश चंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरामानी, ताराचंद और हरिमोहन को पदोन्नति मिलना तय माना जा रहा है. क्योंकि इन अफसरों की एसीआर सबसे अच्छी मानी गई है.

सरकार 45 RAS के नाम भेजेगी

हालांकि, कार्मिक विभाग डीओपीटी को कुल 45 अफसरों के नाम भेजेगा. इनमें आरएएस नरेंद्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, लालाराम, रश्मि शर्मा, टीकमचंद बोहरा, हरजी लाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, एसएल चौहान, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान शामिल है.

पढ़ेंः राज्यपाल ने VC के जरिए अजमेर दरगाह के सैयद और खादिमों से की बात, कहा- रमजान माह में घरों में ही करें इबादत

साथ ही कल्पना अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, सुनील शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा, अजय सिंह राठौड़, प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, राम अवतार मीणा प्रथम, रामनिवास मेहता, दुर्गेश कुमार बिस्सा, अरुण गर्ग और राजेंद्र सिंह कैन के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. 2020 की वैकेंसी का नोटिफिकेशन होने के बाद डीओपीटी बोर्ड का गठन करेगा. यह बोर्ड इन अफसरों की पदोन्नति पर आधिकारिक मुहर लगाएगा.

95 सीटें प्रमोशन कोटे की

प्रदेश में 313 आईएएस का कैडर है, जिसमें से 95 सीट प्रमोशन कोटे की है. इन 95 सीटों में से भी 81 सीटों पर आरएएस अफसरों को आईएएस के रूप में प्रमोट किया जाता है, जबकि 14 सीटों पर अन्य सेवा के अफसरों को प्रमोट किया जाता रहा है. अभी आरएएस कोटे के 66 पद भरे हुए हैं, जबकि 15 पद रिक्त पड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.