जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है और इस बीच आमजन के लिए हवाई और रेल यातायात भी दोबारा से सुचारू हो गए हैं. जयपुर जंक्शन से रोजाना 6 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है. वहीं जयपुर एयरपोर्ट से भी रोजाना 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट का संचालन हो रहा है. लेकिन ट्रेनों में सीटें खाली जा रही हैं तो विमानों में यात्री भार बढ़ कर 80 फीसदी तक पहुंच गया है.
पढ़ें: राजस्थान सरकार ने चार IPS अफसरों को दिया प्रमोशन, ADG से बने DG
जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन शुरू होने के बाद शुरू के 10 दिन तक फ्लाइट के संचालन में कमी देखने को मिली थी और यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आ रही थी. इस दौरान मात्र 30 से 40 फीसदी यात्री भार रहता था. लेकिन अब शहरों के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने के साथ ही यात्री भार में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार से जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में बढ़ोतरी होने लगी और अब यात्री भार बढ़कर 70 से 80 फीसदी के बीच में पहुंच चुका है. ऐसे में जिन शहरों के लिए अभी तक फ्लाइट बंद हैं, उनके लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है.
ट्रेनों में अभी भी है सीट खाली
1 जून से रेलवे प्रशासन ने आमजन के लिए 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. जिसमें से जयपुर जंक्शन से रोजाना 6 मेल एक्सप्रेस गाड़ी संचालित हो रही हैं. लेकिन अभी भी उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में यात्री भार में कमी देखने को मिल रही है. महज 40 से 50 फीसदी सीट ही बुक होकर जा रही हैं.