ETV Bharat / city

JLF 2020: 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में क्यों छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...

जयपुर में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन क्लाइमेट इमरजेंसी सेशन पर चर्चा हुई. इस सेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी मौजूद रहीं. दीया मिर्जा से जब CAA और NRC को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, कि इससे भी बड़ा मुद्दा क्लाइमेट चेंज का है.

jlf 2020,  जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020,  jaipur news,  जयपुर की खबर
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 12:00 AM IST

जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन की शुरुआत 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन से हुई. इस सेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, सोनम वांगचुक, रेनॉटा लॉक, शुभांगी स्वरूप, अपूर्वा ओझा और नमिता वेकर ने क्लाइमेट इमरजेंसी पर चर्चा की. सेशन के दौरान क्लाइमेट इमरजेंसी पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए दीया मिर्जा रो पड़ीं.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

दीया मिर्जा क्लाइमेट इमरजेंसी पर बात कर रहीं थी, उसी बीच उनको एक प्लेयर की डेथ पर रोना आ गया. इसका खुलासा दीया मिर्जा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया. दीया ने कहा, कि वो इसलिए रोईं, क्योंकि रविवार को उनका गणतंत्र दिवस बहुत अच्छे से बीता और शाम की फ्लाइट से वो जयपुर आ गयीं. जब वो सोने लगीं तो उन्होंने अपना फोन साइलेंट नहीं किया और करीब रात के 3 बजे उनके फोन में न्यूज अलर्ट का मैसेज आता है, जिसमें बास्केटबॉल के स्टार प्लेयर कोब ब्रायन का विमान कैलिफोर्निया में क्रैश होने से मौत हो गयी.

पढ़ेंः विधानसभा में हुए बवाल को लेकर नहीं होगी कैलाश मेघवाल पर कार्रवाई, कटारिया और पूनिया ने दिए संकेत

दीया ने बताया, कि वो उनको जानती थीं और ये न्यूज पढ़कर अपसेट हो गयीं. दीया इसलिए इस सेंसेटिव टॉपिक पर रो पड़ीं थीं. दीया मिर्जा के रोने के बाद स्पीकर्स ने बैक स्टेज दीया को फटकार भी लगाई, कि स्टेज पर क्यों रोई. इस पर दीया ने कहा, कि उन्हें रोना आ गया. दीया ने कहा, कि उस न्यूज के बाद से मेरा बीपी भी लो हो गया है और मैं इलेक्ट्रॉल पी रही हूं.

'CAA और NRC से ज्यादा क्लाइमेट क्राइसिस पर बात करना जरूरी'
दीया मिर्जा से जब सीएए और एनआरसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि इससे भी बड़ा मुद्दा क्लाइमेट चेंज का है. क्योंकि आज क्लाइमेट चेंज से हर इंसान प्रभावित हो रहा है. क्लाइमेट चेंज आज बड़ा मसला है और इसे गंभीरता से देखना बहुत जरूरी है.

पढ़ेंः जयपुर : कोरोना वायरस का संदिग्ध छात्र SMS में भर्ती, चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

दीया ने कहा, कि मैं यहां पर कोई पॉलिटिकल स्टेटमेंट देने नहीं आई हूं, मेरी पॉलिटिक्स मेरे लिए है. दीया ने ये भी कहा, कि क्लाइमेट को लेकर हमें बच्चों को शुरू से ही अच्छी बातें सीखनी होगी. उन्होंने कहा, कि हमे सदियों से इस बात की जानकारी है, कि हम एक पृथ्वी के नागरिक है. हमारी सभ्यता, संस्कृति, सोच-विचार इस बात को बहुत गहरी तरह से जानते हैं.

जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन की शुरुआत 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन से हुई. इस सेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, सोनम वांगचुक, रेनॉटा लॉक, शुभांगी स्वरूप, अपूर्वा ओझा और नमिता वेकर ने क्लाइमेट इमरजेंसी पर चर्चा की. सेशन के दौरान क्लाइमेट इमरजेंसी पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए दीया मिर्जा रो पड़ीं.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

दीया मिर्जा क्लाइमेट इमरजेंसी पर बात कर रहीं थी, उसी बीच उनको एक प्लेयर की डेथ पर रोना आ गया. इसका खुलासा दीया मिर्जा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया. दीया ने कहा, कि वो इसलिए रोईं, क्योंकि रविवार को उनका गणतंत्र दिवस बहुत अच्छे से बीता और शाम की फ्लाइट से वो जयपुर आ गयीं. जब वो सोने लगीं तो उन्होंने अपना फोन साइलेंट नहीं किया और करीब रात के 3 बजे उनके फोन में न्यूज अलर्ट का मैसेज आता है, जिसमें बास्केटबॉल के स्टार प्लेयर कोब ब्रायन का विमान कैलिफोर्निया में क्रैश होने से मौत हो गयी.

पढ़ेंः विधानसभा में हुए बवाल को लेकर नहीं होगी कैलाश मेघवाल पर कार्रवाई, कटारिया और पूनिया ने दिए संकेत

दीया ने बताया, कि वो उनको जानती थीं और ये न्यूज पढ़कर अपसेट हो गयीं. दीया इसलिए इस सेंसेटिव टॉपिक पर रो पड़ीं थीं. दीया मिर्जा के रोने के बाद स्पीकर्स ने बैक स्टेज दीया को फटकार भी लगाई, कि स्टेज पर क्यों रोई. इस पर दीया ने कहा, कि उन्हें रोना आ गया. दीया ने कहा, कि उस न्यूज के बाद से मेरा बीपी भी लो हो गया है और मैं इलेक्ट्रॉल पी रही हूं.

'CAA और NRC से ज्यादा क्लाइमेट क्राइसिस पर बात करना जरूरी'
दीया मिर्जा से जब सीएए और एनआरसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि इससे भी बड़ा मुद्दा क्लाइमेट चेंज का है. क्योंकि आज क्लाइमेट चेंज से हर इंसान प्रभावित हो रहा है. क्लाइमेट चेंज आज बड़ा मसला है और इसे गंभीरता से देखना बहुत जरूरी है.

पढ़ेंः जयपुर : कोरोना वायरस का संदिग्ध छात्र SMS में भर्ती, चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

दीया ने कहा, कि मैं यहां पर कोई पॉलिटिकल स्टेटमेंट देने नहीं आई हूं, मेरी पॉलिटिक्स मेरे लिए है. दीया ने ये भी कहा, कि क्लाइमेट को लेकर हमें बच्चों को शुरू से ही अच्छी बातें सीखनी होगी. उन्होंने कहा, कि हमे सदियों से इस बात की जानकारी है, कि हम एक पृथ्वी के नागरिक है. हमारी सभ्यता, संस्कृति, सोच-विचार इस बात को बहुत गहरी तरह से जानते हैं.

Intro:जयपुर- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन की शुरुवात 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन से हुई। इस सेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, सोनम वांगचुक, रेनॉटा लॉक, शुभांगी स्वरूप, अपूर्वा ओझा और नमिता वेकर ने क्लाइमेट इमरजेंसी पर चर्चा की। सेशन के दौरान क्लाइमेट इमरजेंसी पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए दीया मिर्जा रो पड़ी। दीया मिर्जा क्लाइमेट इमरजेंसी पर बात कर रही थी उसी बीच उनको एक प्लेयर की डेथ पर रोना आ गया। इसका खुलासा दीया मिर्जा ने प्रेस से वार्ता के दौरान बताया। दीया ने कहा कि वो इसलिए रोई क्योंकि रविवार को उनका गणतंत्र दिवस बहुत अच्छे से बीता और शाम की फ्लाइट से वो जयपुर आ गयी। जब वो सोने लगी तो उन्होंने अपना फोन साइलेंट नहीं किया और करीब रात के 3 बजे उनके फोन में न्यूज़ अलर्ट का मैसेज आता है, जिसमें बास्केटबॉल के स्टार प्लेयर कोब ब्रायन का विमान कैलिफोर्निया में क्रैश होने से मौत हो गयी। दीया ने बताया कि वे उनको जानती थी और ये न्यूज़ पढ़कर अपसेट हो गयी। दिया ऐसे ही सेंसेटिव टॉपिक पर रो पड़ी थी।दीया मिर्जा के रोने के बाद स्पीकर्स ने बैक स्टेज दीया को फटकार भी लगाई की स्टेज पर क्यों रोई। इस पर दीया ने कहा कि आ गया रोना। दीया ने कहा कि उस न्यूज़ के बाद से मेरा बीपी भी लो हो गया है और मैं इलेक्ट्रोल पी रही हूं।

CAA और NRC से ज्यादा जरूरी क्लाइमेट क्राइसिस पर करना जरूरी- दीया मिर्जा
दीया मिर्जा से जब पूछा गया कि सीएए और एनआरसी को लेकर तो उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ा मुद्दा क्लाइमेट चेंज का है। क्योंकि आज क्लाइमेट चेंज से हर इंसान प्रभावित हो रहा है। क्लाइमेट चेंज आज बड़ा मसला है और इसे गंभीरता से देखना बहुत जरूरी है। दीया ने कहा कि मैं यहां पर कोई पोलिटिकल स्टेटमेंट नहीं देने आई हूं, मेरी पॉलिटिक्स मेरे लिए है।


Body:क्लाइमेट के बारे में बच्चों को बताना जरूरी- दीया मिर्जा
दीया ने कहा कि क्लाइमेट को लेकर हमे बच्चों को शुरू से ही सीखना होगा। उन्होंने कहा कि हमे सदियों से इस बात की जानकारी है की हम एक पृथ्वी के नागरिक है। हमारी सभ्यता, संस्कृति, सोच, विचार इस बात को बहुत गहरी तरह से जानते है।

बाईट- दीया मिर्जा, एक्ट्रेस


Conclusion:
Last Updated : Jan 28, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.