ETV Bharat / city

लापता युवक का शव कोटा नहर में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - राजस्थान न्यूज

जयपुर के जोबनेर थाने में लापता हुए एक युवक का शव कोटा नहर में मिला. परिजन युवक के अपहरण और हत्या की आशंका जता रहे हैं. जिस कारण परिजनों ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है.

Jaipur news, राजस्थान न्यूज
नहर में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:20 PM IST

जयपुर. जोबनेर थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव से 8 अगस्त को लापता हुए युवक गोविंद कुमार का शव कोटा के नहर में मिला. संबंधित थाने से परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिवार के 5 सदस्य कोटा पहुंचे और शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों को गले पर चोट के निशान नजर आए. जिसके चलते हत्या की आशंका जताई गई. ऐसे में पीड़ित पक्ष अपहरण व हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है.

नहर में मिला युवक का शव

मृतक की पत्नी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से उसके पति को कॉल किया जा रहा था. जिसकी वजह से पिछले काफी दिनों से वो मानसिक तनाव में था. मृतक की पत्नी ने बताया कि जब घर से युवक निकला तभी किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था. जिसके बाद वो अपनी मोटरसाइकिल और 70,000 रुपये लेकर गए थे. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई जगदीश ने हत्या और अपहरण की आशंका जताते हुए जोबनेर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मृतक के परिजन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें. करौलीः एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर पर ही कराया गया पोस्टमार्टम

वहीं, मृतक के पिता धन्नलाल वर्मा ने बताया कि उनका बेटा उन्हें जोबनेर जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक वापस न लौटने पर तलाश शुरू की गई. जब सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया लेकिन अगले दिन पुलिस से सूचना मिली कि कोटा शहर की नहर में शव होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची.

पुलिस ने मृतक की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर शव की शिनाख्त की तो मृतक गोविंद कुमार निकला. वहीं परिजनों को मृतक गोविंद के गले पर चोट के निशान मिले. ऐसे में पीड़ित पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

जयपुर. जोबनेर थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव से 8 अगस्त को लापता हुए युवक गोविंद कुमार का शव कोटा के नहर में मिला. संबंधित थाने से परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिवार के 5 सदस्य कोटा पहुंचे और शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों को गले पर चोट के निशान नजर आए. जिसके चलते हत्या की आशंका जताई गई. ऐसे में पीड़ित पक्ष अपहरण व हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है.

नहर में मिला युवक का शव

मृतक की पत्नी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से उसके पति को कॉल किया जा रहा था. जिसकी वजह से पिछले काफी दिनों से वो मानसिक तनाव में था. मृतक की पत्नी ने बताया कि जब घर से युवक निकला तभी किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था. जिसके बाद वो अपनी मोटरसाइकिल और 70,000 रुपये लेकर गए थे. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई जगदीश ने हत्या और अपहरण की आशंका जताते हुए जोबनेर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मृतक के परिजन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें. करौलीः एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर पर ही कराया गया पोस्टमार्टम

वहीं, मृतक के पिता धन्नलाल वर्मा ने बताया कि उनका बेटा उन्हें जोबनेर जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक वापस न लौटने पर तलाश शुरू की गई. जब सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया लेकिन अगले दिन पुलिस से सूचना मिली कि कोटा शहर की नहर में शव होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची.

पुलिस ने मृतक की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर शव की शिनाख्त की तो मृतक गोविंद कुमार निकला. वहीं परिजनों को मृतक गोविंद के गले पर चोट के निशान मिले. ऐसे में पीड़ित पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.