जयपुर. वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ढाई करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई है. इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को 14 अप्रैल तक पूर्णतया बंद रखे जाने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय, छात्रावास और समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशानुसार 31 मार्च से बढ़ाकर 14 अप्रैल तक पूर्णतया बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष का गठन किया गया है. मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना वायरस की इस जंग में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करवा कर सहयोग किया जा रहा है.
पढ़ें: गरीबों की मदद के लिए आगे आया जयपुर नगर निगम, रोजाना 1 लाख भोजन के पैकेटों का कर रहा वितरण
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. धर्मपाल ने ढाई करोड रुपए का चेक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा है. शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद किया गया था, उन्हें बढ़ाकर अब 14 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें: Covid 19: अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF, कभी भी दिए जा सकते हैं निर्देश
सभी जिला कलेक्टर और एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि मुख्यालय पर उपस्थित सभी कार्मिक आवश्यकता पड़ने पर लोगों के लिए इस वैश्विक आपदा से बचाव के लिए ड्यूटी में सहयोग करेंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्री और इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी बाजार और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहनों को भी बंद किया गया है.