जयपुर. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आमेर तहसील की ग्राम पंचायत आकेडा डुगर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में पीसीसी सचिव मोहन डागर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर मोहन डागर ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया. वहीं इस दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया.
मुख्य अतिथि मोहन डागर और विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच अशोक खोड़ा ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही हौसला अफजाई भी किया. मुख्य अतिथि मोहन डागर ने कहा कि इस वैश्विक बीमारी कोविड19 से पीड़ित व्यक्तियों को रक्तदान से मदद मिलेगी. एक रक्तदाता किसी के जीवन के लिए एक नायक हैं और रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है.
पढ़ेंः SPECIAL: Lockdown के बाद शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन सर्राफा बाजार में नहीं लौटी
साथ ही बताया कि रक्तदान से हमारे शरीर को भी कई फायदे होते हैं. इससे पुराने रक्त का क्षय होता है और नया रक्त बनता है. हम सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए. विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाए. रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में भी पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहेगा. जिससे जरूरत पड़ने पर मरीजों को रक्त मिल सके.