ETV Bharat / city

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, रेल कर्मियों ने किया रक्तदान

जयपुर में गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली सभागार में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

Blood Donation in Jaipur, Blood Donation Camp in Jaipur
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 8:15 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली सभागार में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की अपर महाप्रबंधक अरुणा सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष गुमान सिंह, जयपुर डीआरएम मंजूषा जैन, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दिक्षित, राष्ट्रीय महामंत्री एनएफआईआर दिल्ली डॉ. एम राघवेया समेत रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मजदूर संघ के विभिन्न शाखाओं के 1300 रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. रक्तदान के लिए रेलवे के मजदूर संघ के अधिकारी और कर्मचारी लाइन में खड़े नजर आए. रक्तदान में रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रेलवे मजदूर संघ की विद्युत शाखा की ओर से रेलवे को 16 व्हीलचेयर भेंट की गई. रेलवे अस्पताल और जयपुर रेलवे स्टेशन के लिए व्हीलचेयर भेंट की गई है, ताकि स्टेशन और अस्पताल आने जाने वाले दिव्यांगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान के साथ ही रक्त दाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि सभी को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से कई फायदे होते हैं. रक्तदान एक महादान है. एक यूनिट रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है. पिछले सालों से ज्यादा इस बार रक्तदान किया गया है. रक्तदान शिविर में करीब 500 लोगों ने रक्तदान किया है. रक्तदान के साथ ही लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का भी काम किया गया है. रक्तदान के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है.

पढ़ें- भरतपुर: रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों की महापंचायत, बनाई रणनीति

उन्होंने कहा कि जिस दिन लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आ जाएगी, उस दिन ब्लड की कमी नहीं रहेगी. बल्कि अस्पतालों में ब्लड रखने के लिए जगह ही नहीं होगी. लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए तारीख लेनी पड़ेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का प्रयास है कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता है, ताकि देश में एक भी व्यक्ति रक्त की कमी से नहीं मरे.

जयपुर. राजधानी जयपुर में गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली सभागार में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की अपर महाप्रबंधक अरुणा सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष गुमान सिंह, जयपुर डीआरएम मंजूषा जैन, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दिक्षित, राष्ट्रीय महामंत्री एनएफआईआर दिल्ली डॉ. एम राघवेया समेत रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मजदूर संघ के विभिन्न शाखाओं के 1300 रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. रक्तदान के लिए रेलवे के मजदूर संघ के अधिकारी और कर्मचारी लाइन में खड़े नजर आए. रक्तदान में रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रेलवे मजदूर संघ की विद्युत शाखा की ओर से रेलवे को 16 व्हीलचेयर भेंट की गई. रेलवे अस्पताल और जयपुर रेलवे स्टेशन के लिए व्हीलचेयर भेंट की गई है, ताकि स्टेशन और अस्पताल आने जाने वाले दिव्यांगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रक्तदान के साथ ही रक्त दाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि सभी को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से कई फायदे होते हैं. रक्तदान एक महादान है. एक यूनिट रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है. पिछले सालों से ज्यादा इस बार रक्तदान किया गया है. रक्तदान शिविर में करीब 500 लोगों ने रक्तदान किया है. रक्तदान के साथ ही लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का भी काम किया गया है. रक्तदान के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है.

पढ़ें- भरतपुर: रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों की महापंचायत, बनाई रणनीति

उन्होंने कहा कि जिस दिन लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आ जाएगी, उस दिन ब्लड की कमी नहीं रहेगी. बल्कि अस्पतालों में ब्लड रखने के लिए जगह ही नहीं होगी. लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए तारीख लेनी पड़ेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का प्रयास है कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता है, ताकि देश में एक भी व्यक्ति रक्त की कमी से नहीं मरे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.