जयपुर. शहर प्रताप नगर में डकलिंग नेक्स्ट जनरेशन सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया. इस मौके पर 128 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ. वहीं चिकित्सा शिविर में भी बड़ी संख्या में जरूरतमंदों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया.
सोसायटी के पूर्व डायरेक्टर स्व. सुनील शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर ये ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हुआ. जिसमें महिला रक्तदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की मेडिकल टीम ने संपूर्ण सहयोग देकर देकर शिविर को सफल बनाया. इस मौके पर रक्तदाताओं को सोसायटी की तरफ से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर महिला रक्तदाताओं ने कहा कि 'वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण' अमूल्य होता है.
यह भी पढ़ें : जयपुर: 31 दिसंबर तक लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी 100 फीसदी की छूट
इस अवसर पर सोसायटी की डायरेक्टर मधुरिमा शर्मा ने कहा कि बदलते दौर और व्यस्तता के सामाजिक माहौल के बीच रक्तदान शिविर से जुड़ना आसान नहीं है. लेकिन फिर भी रक्तदाताओं ने इससे जुड़कर इसको सफल बनाया. इसके लिए जितना उनका शुक्रिया अदा किया जाए, उतना कम है.
इस रक्तदान शिविर के जरिए स्व. सुनील शर्मा के अनुसरण को हमने आगे बढ़ाया है. रक्तदान शिविर में संस्थापक ओम प्रकाश शर्मा, एडमिन हैड गणेश बागड़ा, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर से टीम प्रबंधक सुभाष शर्मा, कार्यकर्ता रमेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राकेश मेहता, विष्णु कुमार शर्मा, प्रिंसिपल सुनीता बाजपेयी भी मौजूद रहे.