जयपुर. चुनावी घोषणा पत्र में कालेधन की बात प्रमुख राजनीतिक पार्टियां मुद्दे के रूप में शामिल करती रही है. लेकिन तमाम दावों के बीच चुनाव में जमकर ब्लैक मनी की घटनाएं सामने आती है. इस बार भी लोकसभा आम चुनाव 2019 में प्रदेश में बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी उपयोग करने की शिकायतें सामने आई.
चुनाव में अब तक निर्वाचन विभाग ने 6 करोड़ से अधिक की नगदी सहित 51 करोड़ मूल्य के अन्य सामान को जब्त किया - loksabha
लोकसभा चुनाव में इस बार भी कालेधन की कई शिकायतें सामने आई. निर्वाचन आयोग ने कई विशेष टीमें बनाकर रोकथाम की कोशिश की.
लोकसभा चुनाव में निकला काला धन
जयपुर. चुनावी घोषणा पत्र में कालेधन की बात प्रमुख राजनीतिक पार्टियां मुद्दे के रूप में शामिल करती रही है. लेकिन तमाम दावों के बीच चुनाव में जमकर ब्लैक मनी की घटनाएं सामने आती है. इस बार भी लोकसभा आम चुनाव 2019 में प्रदेश में बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी उपयोग करने की शिकायतें सामने आई.
Intro:
लोकसभा चुनाव में निकला काला धन , निर्वाचन विभाग ने की 51 करोड़ से अधिक की जब्ती ,
जयपुर- काले धन की करवाई की बात लगतार की जाती रही है , चुनावी घोषणा पत्र में भी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे कों शामिल करती रही है , लेकिन लाख दावों के बीच चुनाव में जम कर ब्लेक मनी की घटनाएं सामने आती है , इस बार भी लोकसभा आम चुनाव 2019 में भी प्रदेश में बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी उपयोग करनेकी शिकायते सामने आई , हालांकि निर्वाचन विभाग ने ब्लैक मनी के उयोग को रोकने में रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल की है , आदर्श आचार सहिंता और शांति पूर्वं हो साथ ही कहीं भी धन बल का उयोग नही हो इसके लिए राज्य निर्वाचन विभाग पूरी तरहं सजग रहा रहा जिसके चलते 51 करोड़ 35 लाख 45 हजार 216 रुपये की कुल जब्ती की गई , निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव पर अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के लिए बनाई गई विशेष टीमों ने ये करवाई की , टीमें बॉर्डर एरिया , टोल नाकों और संदिग्ध गतिविधियों पर करवाई की गई , 51 करोड़ से अधिक की करवाई में 6 करोड़ 81 लाख 61 हजार 80 रुपए की कुल नकद राशी जप्त की गई , दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च से , निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक इस तरहं से की गई
ग्राफिक्स
- 13 करोड़ 92लाख 43 हजार 912 रुपये की शराब जब्ती की गई
- 15 करोड़ 31 लाख 86 हजार 465 रुपये के मूलय की अवैध मादक प्रदार्थ जब्त किए गए जिसमे डोडा पोस्ट , गांजा , अफीम शामिल है
- 7 करोड़ 74 लाख 59 हजार 792 रुपये की कीमत के सोना , चांदी , सिल्वर जब्त किये है
- 6 करोड़ 85 लाख 2 हजार 907 रुपये की कीमत के वाहन और हथियार जब्त किए गए थे
पीटीसी - जसवंत सिंह
Body:vo
Conclusion:
लोकसभा चुनाव में निकला काला धन , निर्वाचन विभाग ने की 51 करोड़ से अधिक की जब्ती ,
जयपुर- काले धन की करवाई की बात लगतार की जाती रही है , चुनावी घोषणा पत्र में भी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे कों शामिल करती रही है , लेकिन लाख दावों के बीच चुनाव में जम कर ब्लेक मनी की घटनाएं सामने आती है , इस बार भी लोकसभा आम चुनाव 2019 में भी प्रदेश में बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी उपयोग करनेकी शिकायते सामने आई , हालांकि निर्वाचन विभाग ने ब्लैक मनी के उयोग को रोकने में रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल की है , आदर्श आचार सहिंता और शांति पूर्वं हो साथ ही कहीं भी धन बल का उयोग नही हो इसके लिए राज्य निर्वाचन विभाग पूरी तरहं सजग रहा रहा जिसके चलते 51 करोड़ 35 लाख 45 हजार 216 रुपये की कुल जब्ती की गई , निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव पर अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के लिए बनाई गई विशेष टीमों ने ये करवाई की , टीमें बॉर्डर एरिया , टोल नाकों और संदिग्ध गतिविधियों पर करवाई की गई , 51 करोड़ से अधिक की करवाई में 6 करोड़ 81 लाख 61 हजार 80 रुपए की कुल नकद राशी जप्त की गई , दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च से , निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक इस तरहं से की गई
ग्राफिक्स
- 13 करोड़ 92लाख 43 हजार 912 रुपये की शराब जब्ती की गई
- 15 करोड़ 31 लाख 86 हजार 465 रुपये के मूलय की अवैध मादक प्रदार्थ जब्त किए गए जिसमे डोडा पोस्ट , गांजा , अफीम शामिल है
- 7 करोड़ 74 लाख 59 हजार 792 रुपये की कीमत के सोना , चांदी , सिल्वर जब्त किये है
- 6 करोड़ 85 लाख 2 हजार 907 रुपये की कीमत के वाहन और हथियार जब्त किए गए थे
पीटीसी - जसवंत सिंह
Body:vo
Conclusion: