जयपुर. रीट परीक्षा- 2021 पेपर लीक मामले में राज्य में धरना प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के विभिन्न बेरोजगार संगठनों के बाद अब भाजपा युवा मोर्चा ने सड़क पर उतरने की तैयारी कर ली है. भाजयुमो की जयपुर इकाई 11 अक्टूबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. राजधानी जयपुर में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे.शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे की मांग की जाएगी.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर को मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने और रीट परीक्षा रद्द करने की मांग करेंगे. जयपुर में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया समेत पार्टी के प्रमुख नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. शर्मा के अनुसार विरोध प्रदर्शन की तैयारियां तेजी से चल रही है.
गौरतलब है कि इसके पहले भाजयुमो ने मंडल स्तर पर रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसे अब जिला स्तर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किया जाएगा.