ETV Bharat / city

सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने शुरु किया रक्तदान संकल्प अभियान, पूनिया ने किया पोस्टर विमोचन - Rajasthan hindi news

भाजयुमो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti) पर रक्तदान संकल्प अभियान की शुरुआत की. जिसका पोस्टर विमोचन सतीश पूनिया ने किया.

BJYM celebrabed Netaji Bose Jayanti, Jaipur latest news
भाजयुमो ने लिया रक्तदान संकल्प अभियान
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:56 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया (BJYM celebrated Netaji Bose Jayanti). इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान संकल्प अभियान (BJYM Raktdan Sankalp Abhiyan) को पूरे प्रदेश में शुरू किया. इस अभियान के अंतर्गत युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता रक्तदान का संकल्प लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को भी जागरूक करेंगे.

रविवार को रक्तदान संकल्प अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यालय से की गई. इस अभियान के पोस्टर का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर युवा मोर्चा की अभिनव पहल को सराहा और कहा कि आज पूरे प्रदेश के भाजयुमो कार्यकर्ता रक्तदान का संकल्प लेंगे. किसी असहाय और पीड़ित परिवार को रक्त की जरूरत पड़ने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओx की ओर से रक्तदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. सुभाष चंद्र बोस जयंती को भाजयुमो ने पराक्रम दिवस के रुप में मनाया, प्रतिमा पर की पुष्पांजलि...पूनिया सहित यह नेता रहे मौजूद..

प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय माइक्रो डोनेशन रैली को संबोधित किया. जिसको भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में प्रमुख भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुना.

राष्ट्रीय मैक्रो डोनेशन वर्चुअल रैली के माध्यम से तेजस्वी सूर्या ने सभी कार्यकर्ताओं से मंडल और वार्ड स्तर पर जनता को छोटे-छोटे दान करने और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा इस सूक्ष्म दान अभियान को निचले स्तर तक ले जाएगा. बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, जो अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से शक्ति और ऊर्जा प्राप्त करती है न कि किसी विशेष परिवार से. आज लाखों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, भाजपा पार्टी को अपना परिवार मानते हैं. इसे मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस सूक्ष्म दान अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

जयपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया (BJYM celebrated Netaji Bose Jayanti). इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान संकल्प अभियान (BJYM Raktdan Sankalp Abhiyan) को पूरे प्रदेश में शुरू किया. इस अभियान के अंतर्गत युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता रक्तदान का संकल्प लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को भी जागरूक करेंगे.

रविवार को रक्तदान संकल्प अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यालय से की गई. इस अभियान के पोस्टर का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर युवा मोर्चा की अभिनव पहल को सराहा और कहा कि आज पूरे प्रदेश के भाजयुमो कार्यकर्ता रक्तदान का संकल्प लेंगे. किसी असहाय और पीड़ित परिवार को रक्त की जरूरत पड़ने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओx की ओर से रक्तदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. सुभाष चंद्र बोस जयंती को भाजयुमो ने पराक्रम दिवस के रुप में मनाया, प्रतिमा पर की पुष्पांजलि...पूनिया सहित यह नेता रहे मौजूद..

प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित राष्ट्रीय माइक्रो डोनेशन रैली को संबोधित किया. जिसको भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में प्रमुख भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुना.

राष्ट्रीय मैक्रो डोनेशन वर्चुअल रैली के माध्यम से तेजस्वी सूर्या ने सभी कार्यकर्ताओं से मंडल और वार्ड स्तर पर जनता को छोटे-छोटे दान करने और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा इस सूक्ष्म दान अभियान को निचले स्तर तक ले जाएगा. बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, जो अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से शक्ति और ऊर्जा प्राप्त करती है न कि किसी विशेष परिवार से. आज लाखों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, भाजपा पार्टी को अपना परिवार मानते हैं. इसे मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस सूक्ष्म दान अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.