जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान भामाशाह गरीब और जरूरतमंदों को राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता आपदा की इस घड़ी में बीमार और पीड़ित मरीजों को रक्त मुहैया कराने के लिए आगे आ रहे हैं. बकायदा इसके लिए युवा मोर्चा ने एक मुहिम छेड़ रखी है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी के अनुसार हेल्पलाइन नंबर के जरिए 900 से अधिक कॉल मोर्चे के पास आए हैं. जिसमें उन्होंने संकट के समय रक्तदान करने की इच्छा जताई है. सैनी ने कहा कि कई ब्लड बैंकों में और अस्पतालों को अब तक सात सौ यूनिट ब्लड डोनेशन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया है. वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां यह रक्तदान शिविर लगाए जाने हैं. सैनी ने बताया कि ना केवल राजस्थान बल्कि देश के हर राज्य में बीजेपी युवा मोर्चा इस अभियान के तहत काम कर रहा है.
पढ़ें- 119 में से 114 मरीजों ने जीती जंग, ICMR भरतपुर मॉडल को करेगी देश में रिप्रेजेंट
जयपुर शहर जो कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है. यहां भी युवा मोर्चा ने प्रत्यक्ष मंडल में 40 से 50 युवाओं को रक्तदान के लिए तैयार कर रखा है. मोर्चे के मीडिया प्रभारी और जयपुर शहर रक्तदान सेवा प्रभारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के ब्लड बैंक और प्रमुख अस्पतालों में भी इस संबंध में चर्चा की है, ताकि जरूरत पड़ने पर युवाओं को बिना किसी स्वार्थ के रक्तदान करने के लिए भेजा जा सके.
वहीं आने वाले दिनों में मोबाइल वैन के जरिए भी अलग-अलग मंडलों में जा कर ये रक्तदान कैंप लगाए जाएंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्रित किया जा सके.