जयपुर. सेना कीसर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले गहलोत सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के बयान पर भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लालचंद कटारिया के बयान को कांग्रेस नेताओं की फितरत करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों में आजकल पाकिस्तानी मीडिया में हेड लाइन बनने की होड़ लगी है, जिसके चलते हैं कांग्रेस नेता लगातार वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं.
त्रिवेदी के अनुसार सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हुए आतंकी कैंपों पर हमले में करीब 300 लोग मारे गए और एनटीआरओ के अनुसार उस हमले के पहले 300 मोबाइल एक्टिव थे लेकिन हमले के बाद वह सब शांत हो गए. त्रिवेदी के अनुसार सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवाल उठाने का काम केवल कांग्रेस के लोग ही कर सकते हैं क्योंकि कांग्रेसियों की फितरत कभी नहीं बदल सकती.