जयपुर. देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने CAA के समर्थन में जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. आगामी 10 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत जयपुर में भी सांगानेर और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेताओं ने पैदल मार्च निकाला. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप भी लगाए.
मालवीय नगर विधानसभा में विधायक के नेतृत्व में निकाले गए इस पैदल मार्च की शुरुआत फाटक से की गई, जो महेश नगर 80 फीट रोड स्थित जेडीए पार्क पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. CAA के समर्थन में निकाले गए पैदल मार्च में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं पैदल मार्च के दौरान तमाम भाजपा नेताओं ने CAA के समर्थन में नारे लगाया. साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार से भी राजस्थान में इस कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की.
यह भी पढे़ं. Special: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए घूम रही केंद्रीय टीम, निगम प्रशासन बेसुध!
सामने आया मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र: सुमन शर्मा
पैदल मार्च में शामिल हुई भाजपा नेता सुमन शर्मा ने आरोप लगाया, कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर हैं. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कानून को और राजस्थान में लागू ना करवाने का बयान देकर उन्होंने संविधान का ही उलंघन किया है. सुमन शर्मा के अनुसार एक तरफ तो कांग्रेस विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में राजस्थान में रह रहे, पाक विस्थापित परिवारों के विकास और नागरिकता की समस्या के समाधान का वादा करती है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में बनाए गए कानून को राजस्थान में लागू नहीं करवाने जैसा बयान मुख्यमंत्री देते हैं, जो उनके दोहरे चरित्र को सामने लाने के लिए काफी है.
यह भी पढे़ं. सरहद पर जवानों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
वहीं पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे विधायक कालीचरण सराफ के अनुसार आगामी 10 जनवरी तक मालवीय नगर में आने वाले सभी 3 मंडलों में इस प्रकार का पैदल मार्च निकाला जाएगा. सराफ के अनुसार आगामी दिनों में राजा पार्क मंडल और मालवीय नगर मंडल में भी इसी तरह का पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा. जिससे आम जनता में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूकता लाई जाए और प्रदेश सरकार पर इस कानून को लागू करने का दबाव बनाया जाए.