ETV Bharat / city

झालावाड़ के साथ 13 जिलों में बने भाजपा ​के जिला प्रमुख - राजस्थान में पंचायती राज चुनाव

झालावाड़ जिला परिषद प्रमुख के शुक्रवार को आए परिणाम से भाजपा के खाते में जिला प्रमुख की एक सीट और चली गई है. भाजपा की इसी जीत के साथ 21 में से 13 जिलों में भाजपा के जिला प्रमुख हो गए हैं.

jaipur news  districts concil cheif in rajasthan
झालावाड़ के साथ 13 जिलों में बने भाजपा ​के जिला प्रमुख
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 11:38 PM IST

जयपुर. झालावाड़ जिला परिषद प्रमुख के शुक्रवार को आए परिणाम से भाजपा के खाते में जिला प्रमुख की एक सीट और चली गई है. 20 जिला परिषदों के जिला प्रमुखों के चुनाव में जहां भाजप के 12 जिला प्रमुख बने हैं. वहीं शुक्रवार को आए नतीजे में झालावाड़ जिला परिषद में भाजपा की प्रेम बाई जिला प्रमुख चुनी गईं हैं. भाजपा की इसी जीत के साथ 21 में से 13 जिलों में भाजपा के जिला प्रमुख हो गए हैं. शुक्रवार को उप जिला प्रमुख और पंचायत समिति उप प्रधान के चुनाव परिणाम भी घोषित किए गए हैं इनमें भाजपा के 11, कांग्रेस के पांच और तीन निर्दलीय जिला उप प्रमुख चुने गए हैं.

जानकारी के मुताबिक झालावाड़ जिला प्रमुख के चुनाव परिणाम में भाजपा की प्रेम बाई को 19, वहीं कांग्रेस की अन्नू यादव को 8 मत मिले हैं. वहीं राज्य में अगल अगल जिलों में उप जिला प्रमुख के परिणामों में कहीं भाजपा, कांग्रेस तो कहीं निर्दलीयों को जीत मिली है. टोंक जिला परिषद में उप जिला प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को हुए नामांकन में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी नियत समय पर नामांकन के साथ नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में उप जिला प्रमुख का चुनाव नहीं हो सका है. अब राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही चुनाव होंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया है.

भाजपा के उप जिला प्रमुख

नागौर में शोभाराम, बाड़मेर में खेता राम, भीलवाड़ा में शंकर लाल गुर्जर, चित्तौड़गढ़ में भूपेन्द्र सिंह, जालौर में पेपी, झुंझुनू में सत्यवीर सिंह, पाली में जगदीश कुमार चौधरी, राजसमंद में सोहनी देवी गुर्जर, सीकर में ताराचंद धायल, उदयपुर में पुष्कर तेली और चूरू में महेन्द्र सिंह न्योल उप जिला प्रमुख चुने गए हैं.

कांग्रेस के उप जिला प्रमुख

बांसवाड़ा में विकास बामनिया, बीकानेर में लक्ष्मी, बूंदी में बंशीलाल, हनुमानगढ़ में मुकेश कुमार और प्रतापगढ़ में सागरमल उप जिला प्रमुख चुने गए हैं.

इन जिलों में निर्दलीय उप जिला प्रमुख

अजमेर में हगामी लाल, डूंगरपुर में सुरता परमार और जैसलमेर में भूपेन्द्र कुमार निर्दलीय उप जिला प्रमुख चुने गए हैं.

पंचायत समितियों में शुक्रवार को हुए उपप्रधान के चुनाव के रात तक सामने आए नतीजों में 218 पंचायत समितियों में से 96 पंचायत समितियों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं 95 में भाजपा अपने उप प्रधान बनाने में कामयाब रही है. 24 पंचायत समितियों में निर्दलीय प्रत्याशी उप प्रधान बने हैं. वहीं आरएलपी को दो और सीपीआई को एक पंचायत समिति में सफलता मिली है.

जयपुर. झालावाड़ जिला परिषद प्रमुख के शुक्रवार को आए परिणाम से भाजपा के खाते में जिला प्रमुख की एक सीट और चली गई है. 20 जिला परिषदों के जिला प्रमुखों के चुनाव में जहां भाजप के 12 जिला प्रमुख बने हैं. वहीं शुक्रवार को आए नतीजे में झालावाड़ जिला परिषद में भाजपा की प्रेम बाई जिला प्रमुख चुनी गईं हैं. भाजपा की इसी जीत के साथ 21 में से 13 जिलों में भाजपा के जिला प्रमुख हो गए हैं. शुक्रवार को उप जिला प्रमुख और पंचायत समिति उप प्रधान के चुनाव परिणाम भी घोषित किए गए हैं इनमें भाजपा के 11, कांग्रेस के पांच और तीन निर्दलीय जिला उप प्रमुख चुने गए हैं.

जानकारी के मुताबिक झालावाड़ जिला प्रमुख के चुनाव परिणाम में भाजपा की प्रेम बाई को 19, वहीं कांग्रेस की अन्नू यादव को 8 मत मिले हैं. वहीं राज्य में अगल अगल जिलों में उप जिला प्रमुख के परिणामों में कहीं भाजपा, कांग्रेस तो कहीं निर्दलीयों को जीत मिली है. टोंक जिला परिषद में उप जिला प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को हुए नामांकन में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी नियत समय पर नामांकन के साथ नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में उप जिला प्रमुख का चुनाव नहीं हो सका है. अब राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही चुनाव होंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया है.

भाजपा के उप जिला प्रमुख

नागौर में शोभाराम, बाड़मेर में खेता राम, भीलवाड़ा में शंकर लाल गुर्जर, चित्तौड़गढ़ में भूपेन्द्र सिंह, जालौर में पेपी, झुंझुनू में सत्यवीर सिंह, पाली में जगदीश कुमार चौधरी, राजसमंद में सोहनी देवी गुर्जर, सीकर में ताराचंद धायल, उदयपुर में पुष्कर तेली और चूरू में महेन्द्र सिंह न्योल उप जिला प्रमुख चुने गए हैं.

कांग्रेस के उप जिला प्रमुख

बांसवाड़ा में विकास बामनिया, बीकानेर में लक्ष्मी, बूंदी में बंशीलाल, हनुमानगढ़ में मुकेश कुमार और प्रतापगढ़ में सागरमल उप जिला प्रमुख चुने गए हैं.

इन जिलों में निर्दलीय उप जिला प्रमुख

अजमेर में हगामी लाल, डूंगरपुर में सुरता परमार और जैसलमेर में भूपेन्द्र कुमार निर्दलीय उप जिला प्रमुख चुने गए हैं.

पंचायत समितियों में शुक्रवार को हुए उपप्रधान के चुनाव के रात तक सामने आए नतीजों में 218 पंचायत समितियों में से 96 पंचायत समितियों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं 95 में भाजपा अपने उप प्रधान बनाने में कामयाब रही है. 24 पंचायत समितियों में निर्दलीय प्रत्याशी उप प्रधान बने हैं. वहीं आरएलपी को दो और सीपीआई को एक पंचायत समिति में सफलता मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.