ETV Bharat / city

बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर 25 जून को भाजपा का बड़ा आंदोलन, मंडल और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन - rajasthan BJP protest

भाजपा लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार से बिजली-पानी के बिल माफी की मांग कर रही है. जिसको लेकर अब भाजपा जयपुर में 25 जून को बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर बड़ा आंदेलन करने वाली है. ये आंदेलन मंडल और वार्ड स्तर पर होगा.

jaipur news, rajasthan BJP news
भाजपा का बड़ा आंदोलन
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:19 AM IST

जयपुर. कोरोना काल में बिजली और पानी के बिल माफ करने को लेकर भाजपा लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार पर दबाव बना रही है. इसी कड़ी में आगामी 25 जून को जयपुर शहर में पार्टी की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. यहां बूथ और मंडल स्तर तक भाजपा कार्यकर्ता संबंधित बिजली और पानी के कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

बताया जा रहा है कि हर वार्ड में भाजपा की ओर से बड़े होर्डिंग भी लगाए जाएंगे. जिस पर हस्ताक्षर के जरिए सरकार का ध्यान इस मांग की ओर आकर्षित किया जाएगा. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए शहर मंडल और विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति भी की है. वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रघुनाथ नरेड़ी को अभियान का प्रभारी बनाया गया है. जबकि हेरीटेज नगर निगम के लिए मनोज शर्मा और ग्रेटर नगर निगम के लिए निर्मल शर्मा को प्रभारी बनाया गया है.

इसी तरह जयपुर शहर में आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. जिसमें बगरू में कैलाश वर्मा, मालवीय नगर में ब्रह्म कुमार सैनी, किशनपोल में लक्ष्मीकांत पारीक, सिविल लाइंस में रवि शर्मा, सांगानेर में राधेश्याम उपाध्याय, विद्याधर नगर में चंद्र प्रकाश सैनी, हवा महल में वीरेंद्र शर्मा, आमेर में दौलत सिंह और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गोवर्धन शर्मा को अभियान का प्रभारी बनाया गया है.

वार्ड स्तर पर लगेंगे होर्डिंग, विधायक देंगे कलेक्टर को ज्ञापन: सैनी

जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष और अभियान के लिए मालवीय नगर क्षेत्र के प्रभारी ब्रह्म कुमार सैनी ने बताया कि बिजली-पानी माफी की मांग को लेकर पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम उपभोक्ताओं के घरों में जाकर फॉर्म भरवाए थे. अब 25 जून को इन्हीं फॉर्म को वार्ड स्तर पर लगने वाले होर्डिंग पर चस्पा किया जाएगा. साथ ही इन पर आम लोगों के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे. बताया जा रहा है पार्टी के इस अभियान में मंडल स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी संबंधित बिजली और पानी के कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन देंगे. वहीं जयपुर शहर से आने वाले पार्टी के विधायक और विधायक प्रत्याशी इस मामले में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

जयपुर. कोरोना काल में बिजली और पानी के बिल माफ करने को लेकर भाजपा लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार पर दबाव बना रही है. इसी कड़ी में आगामी 25 जून को जयपुर शहर में पार्टी की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. यहां बूथ और मंडल स्तर तक भाजपा कार्यकर्ता संबंधित बिजली और पानी के कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

बताया जा रहा है कि हर वार्ड में भाजपा की ओर से बड़े होर्डिंग भी लगाए जाएंगे. जिस पर हस्ताक्षर के जरिए सरकार का ध्यान इस मांग की ओर आकर्षित किया जाएगा. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए शहर मंडल और विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति भी की है. वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रघुनाथ नरेड़ी को अभियान का प्रभारी बनाया गया है. जबकि हेरीटेज नगर निगम के लिए मनोज शर्मा और ग्रेटर नगर निगम के लिए निर्मल शर्मा को प्रभारी बनाया गया है.

इसी तरह जयपुर शहर में आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. जिसमें बगरू में कैलाश वर्मा, मालवीय नगर में ब्रह्म कुमार सैनी, किशनपोल में लक्ष्मीकांत पारीक, सिविल लाइंस में रवि शर्मा, सांगानेर में राधेश्याम उपाध्याय, विद्याधर नगर में चंद्र प्रकाश सैनी, हवा महल में वीरेंद्र शर्मा, आमेर में दौलत सिंह और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गोवर्धन शर्मा को अभियान का प्रभारी बनाया गया है.

वार्ड स्तर पर लगेंगे होर्डिंग, विधायक देंगे कलेक्टर को ज्ञापन: सैनी

जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष और अभियान के लिए मालवीय नगर क्षेत्र के प्रभारी ब्रह्म कुमार सैनी ने बताया कि बिजली-पानी माफी की मांग को लेकर पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम उपभोक्ताओं के घरों में जाकर फॉर्म भरवाए थे. अब 25 जून को इन्हीं फॉर्म को वार्ड स्तर पर लगने वाले होर्डिंग पर चस्पा किया जाएगा. साथ ही इन पर आम लोगों के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे. बताया जा रहा है पार्टी के इस अभियान में मंडल स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी संबंधित बिजली और पानी के कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन देंगे. वहीं जयपुर शहर से आने वाले पार्टी के विधायक और विधायक प्रत्याशी इस मामले में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.