जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर जयपुर पहुंचेंगे. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा के स्वागत के लिए भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित हो रहे हैं. इसके साथ ही जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट से और भाजपा मुख्यालय के बीच जगह-जगह पर स्वागत और रोड शो का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद है. जयपुर एयरपोर्ट के बाहर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बाइक रैली भी निकाली गई है.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर आ रहे हैं और वह अपनी प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक भी लेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक लेने के बाद वह अपने कार्यकारिणी के अंतर्गत एक नई जान भी फूंकेंगे क्योंकि जल्द ही राजस्थान के अंतर्गत 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में उपचुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा : जयपुर के इस मंदिर में जाकर साधेंगे पश्चिम बंगाल चुनाव
साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए लगातार कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है. हजारों कार्यकर्ता मौजूद कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री राम और राम मंदिर को लेकर लगातार नारे भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही जेपी नड्डा के स्वागत की भी जोर शोर से तैयारी की जा रही है. बता दें कि जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट से और भाजपा मुख्यालय के बीच सैकड़ों जगह पर स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. हालांकि जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर 10 बजे पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन सुबह 10:30 तक वह दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना भी नहीं हुए हैं.