जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच भाजपा युवा मोर्चा भी जनसेवा में जुटा है. खासतौर पर उन गरीब और निर्धन लोगों की मदद की जा रही है, जिनके लिए दो टाइम का भोजन जुटा पाना मुश्किल हो गया है.
जयपुर शहर में अस्पताल परिसर के आसपास और अजमेर रोड पर आश्रय स्थलों पर रुके प्रवासी लोगों के लिए भोजन पानी का इंतजाम युवा मोर्चा के जिम्मे हैं. युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर और प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित अग्रवाल अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ इस नेक काम में जुटे हैं.
पढ़ेंः न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में कोरोना पॉजिटिव मिली बाघिन
600 भोजन के पैकेट, मास्क के साथ पुलिसकर्मियों के लिए हेल्थ ड्रिंक
युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित अग्रवाल परकोटा क्षेत्र के आसपास जनाना अस्पताल गणगौरी, अस्पताल सांगानेरी गेट, अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनों और यहां बाहर बैठे निर्धन व्यक्तियों को रोजाना करीब 400 पैकेट भोजन और नाश्ते के उपलब्ध करा रहे हैं.
इसी तरह आम लोगों को निशुल्क मास्क का भी वितरण यह अपने परिवार और समाज बंधुओं की मदद से करवा रहे हैं. अग्रवाल के अनुसार संकट की घड़ी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी हेल्थ ड्रिंक के पैकेट खरीद कर उन्हें वितरित किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः Exclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक
प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर हाउस में की व्यवस्था
लॉकडाउन के दौरान राज्यों की सीमा सील किए जाने के बाद प्रवासी मजदूरों और लोगों को जगह-जगह शेल्टर हाउस या अन्य सेंटरों में रखा गया है. इनमें भी भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन की मदद से भोजन और अन्य सामग्री पहुंचा रहे हैं.
अजमेर रोड के दहमी कलां में बने शेल्टर हाउस में ठहरे इन प्रवासी लोगों के भोजन सामग्री पहुंचाने का जिम्मा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने संभाला हुआ है. गुर्जर खुद अपने परिवारजनों के साथ पहले तो भोजन बनाते हैं और फिर अपने कार्यकर्ताओं के साथ उसका वितरण करवा रहे हैं. भोजन के साथ साबुन, तेल और अन्य जरूरत की सामग्री भी यह वितरित करवा रहे हैं.
पढ़ेंः राजस्थान के ऊर्जा मंत्री ने कहा- PM मोदी द्वारा लाइट बंद करने की अपील तकनीकी रूप से गलत
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने अपने सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संकट की इस घड़ी में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने और जन सहयोग के साथ इनकी सेवा में जुटने का आह्वान किया था. इसके बाद लगातार पार्टी से जुड़े अग्रिम मोर्चे और उसके कार्यकर्ता इस मुहिम में जुटे हैं.