जयपुर. भाजपा मुख्यालय पर आज बिन दीपावली ही दीपक जलाए जा रहे हैं. दरअसल, भाजपा महिला मोर्चा की ओर से दीपक इसलिए जलाए जा रहे हैं क्योंकि आज केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है. जिसपर बीजेपी महिला मोर्चा ने खुशी जताते हुए कहा कि 'जम्मू कश्मीर की महिलाओं को आज सच्ची आजादी मिली है'.
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले देश की मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक कानून लाकर एक बड़ा तोहफा दिया है. और आज दूसरा तोहफा कश्मीर की उन महिलाओं को दिया है जो शादी करके वहां जाती है लेकिन उन्हें कश्मीर में अलग कानून होनें की वजह से वहां का कोई लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने ये भी कहा कि देश एक था, लेकिन एक जैसा कानून नहीं था.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले को प्रवीण तोगड़िया ने बताया ऐतिहासिक
जिसकी वजह से कई दिक्कतें सामने आ रही थी और अब एक देश, एक कानून, और एक विधान बन गया है.कांग्रेस ने 70 साल तक राज किया लेकिन कभी भी कश्मीर को भारत के साथ नहीं जोड़ा और भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिखाया. जिसकी वजह से ना सिर्फ भाजपा मुख्यालय पर बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल है. मधु शर्मा ने ये भी कहा कि आज भाजपा मुख्यालय पर दीपक जलाए जा रहे हैं क्योंकि आज दीपावली जैसी खुशी का माहौल है. आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी सच्ची श्रद्धांजलि है क्योंकि उन्होंने ही देश में एक कानून एक विधान की बात करते हुए अपनी शहादत दी थी.