जयपुर. प्रदेश में खींवसर और मंडावा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को सबके सामने होंगे. लेकिन उससे पहले भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा किया है कि उपचुनाव भाजपा जीत रही है. हालांकि कटारिया ने यह भी कहा कि वह यह बयान अधिकृत रूप से नहीं दे सकते हैं क्योंकि वो इन क्षेत्रों के गांव-गांव में नहीं घूमे हैं.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि परिणाम तो परिणाम होते हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर जो हवा उन्हें अब तक दिखाई दी उसके आधार पर बीजेपी जीतती हुई नजर आ रही है. उनके अनुसार प्रदेश की गहलोत सरकार ने जो घोषणा की थी उन थोथी घोषणाओं से प्रदेश की जनता नाराज है और इस नाराजगी का परिणाम उपचुनाव के परिणाम में साफ तौर पर देखने को मिलेगा.
गौरतलब है कि दोनों ही उपचुनाव वाली सीटों पर गुरुवार को मतगणना होगी और दोपहर तक दोनों ही सीटों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी. बता दें कि खींवसर में आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा से मुकाबला है तो वहीं मंडावा में भाजपा प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा का कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी से मुकाबला है.