ETV Bharat / city

कांग्रेस में BSP विधायकों के विलय की याचिका अब तक पेंडिंग, पूनिया ने कहा- फिर करेंगे सुनवाई की मांग

कांग्रेस में बीएसपी विधायकों के विलय की याचिका अब तक पेंडिंग है. मामले को लेकर सतीश पूनिया का कहना है कि एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष से उस पेंडिंग याचिका पर सुनावाई की मांग की जाएगी.

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:06 PM IST

Satish poonia latest news,  Case of merger of BSP MLAs in Congress
सतीश पूनिया

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने जहां अपने और समर्थक विधायकों की बाड़ेबंदी की हुई है, तो वहीं बागी विधायक मानेसर में अपना डेरा डाले हुए हैं. भाजपा ने एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में गए विधायकों के विलय पर सवाल उठाए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस संबंध में हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका भी लगाई, जो अब तक पेंडिंग ही है.

सतीश पूनिया फिर से सुनवाई की करेंगे मांग

सतीश पूनिया के अनुसार अब एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष से उस पेंडिंग याचिका पर सुनवाई कर निर्णय करने की मांग की जाएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूनिया ने कहा कि संविधान में दिए गए नियमों के अनुसार किसी भी पार्टी का विलय दो तिहाई सदस्यों की रजामंदी के साथ ही किसी अन्य पार्टी में हो सकता है.

पढ़ें- वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत

पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बहुजन समाज पार्टी का विलय कांग्रेस में नहीं हुआ है, लिहाजा राजस्थान में जो 6 विधायक कांग्रेस में खुद को विलय करके कांग्रेस के विधायक बताते हैं, वो गलत है. उन्होंने बताया कि इसी विलय को असंवैधानिक बताते हुए हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका लगाई थी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है. जबकि खुद बीएसपी प्रमुख मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस विलय को गलत बता चुकी है.

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने जहां अपने और समर्थक विधायकों की बाड़ेबंदी की हुई है, तो वहीं बागी विधायक मानेसर में अपना डेरा डाले हुए हैं. भाजपा ने एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में गए विधायकों के विलय पर सवाल उठाए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस संबंध में हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका भी लगाई, जो अब तक पेंडिंग ही है.

सतीश पूनिया फिर से सुनवाई की करेंगे मांग

सतीश पूनिया के अनुसार अब एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष से उस पेंडिंग याचिका पर सुनवाई कर निर्णय करने की मांग की जाएगी. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूनिया ने कहा कि संविधान में दिए गए नियमों के अनुसार किसी भी पार्टी का विलय दो तिहाई सदस्यों की रजामंदी के साथ ही किसी अन्य पार्टी में हो सकता है.

पढ़ें- वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत

पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बहुजन समाज पार्टी का विलय कांग्रेस में नहीं हुआ है, लिहाजा राजस्थान में जो 6 विधायक कांग्रेस में खुद को विलय करके कांग्रेस के विधायक बताते हैं, वो गलत है. उन्होंने बताया कि इसी विलय को असंवैधानिक बताते हुए हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका लगाई थी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है. जबकि खुद बीएसपी प्रमुख मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस विलय को गलत बता चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.