ETV Bharat / city

भाजपा संगठन में फूंकी जाएगी जान...16 प्रकोष्ठ व 23 विभागों में होंगी नियुक्तियां - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

नए साल के पहले पखवाड़े पर प्रदेश भाजपा निर्जीव पड़े पार्टी के 16 प्रकोष्ठ और 23 विभागों में नियुक्तियां शुरू कर देगी. इनमें से कई ऐसे विभाग और प्रकोष्ठ हैं, जिनमें बीते कई सालों से कोई नियुक्ति नहीं हुई.

Appointments in BJP cell, Appointment of officials in Rajasthan BJP
बीजेपी के 16 प्रकोष्ठ व 23 विभागों में होंगी नियुक्तियां
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा में अब तक प्रदेश की टीम और अग्रिम मोर्चे ही एक्टिव नजर आते थे, लेकिन अब निर्जीव पड़े पार्टी के 16 प्रकोष्ठ और 23 विभागों में भी नव वर्ष के पहले पखवाड़े के भीतर नियुक्तियां शुरू हो जाएंगी. इनमें से कई विभाग और प्रकोष्ठ ऐसे भी थे, जिनमें बीते कई सालों से कोई नियुक्ति नहीं हुई.

बुधवार को भाजपा मुख्यालय में हुई जयपुर संभाग से जुड़े भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इसके निर्देश दिए. पूनिया ने सभी जिला अध्यक्षों को कहा कि वो जल्द से जल्द इन प्रकोष्ठ और विभागों में संयोजक और सह संयोजक के साथ अन्य टीम की घोषणा कर इन्हें सक्रिय करें. ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी माह में पार्टी के यह प्रकोष्ठ और विभाग भी काम करना शुरू कर देंगे. इन प्रकोष्ठ और विभागों में नियुक्ति के जरिए भाजपा सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता और नेताओं को संगठन में पद देने का काम भी करेगी.

ये हैं 16 प्रकोष्ठ...

जनवरी माह में प्रदेश भाजपा में विधि, बुद्धिजीवी, व्यवसायिक, आर्थिक, चिकित्सा, शिक्षक, सहकारिता, पूर्व सैनिक, सांस्कृतिक, व्यापार, बुनकर, पशुपालन/घुमंतू, प्रवासी, नगर निकाय, पंचायत राज और खेल प्रकोष्ठ में एक संयोजक, एक सह संयोजक और सदस्यों की घोषणा होगी. प्रदेश स्तर पर प्रकोष्ठ में 9 सदस्य बनाए जाएंगे, जबकि जिला स्तर पर सदस्यों की संख्या 7 और मंडल स्तर पर इन प्रकोष्ठ में सदस्यों की संख्या 5 होगी.

ये हैं विभाग...

इसी तरह भाजपा 23 विभागों को भी वापस सक्रिय करेगी और इसमें नियुक्ति भी करेगी. इन विभागों में जिला कार्यालय निर्माण व रखरखाव विभाग, ग्रंथालय अध्ययन कक्ष विभाग, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, पर्यावरण, महा संपर्क अभियान प्रशिक्षण, सुशासन पॉलिसी, रिसर्च विभाग, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, पॉलिटिकल फीडबैक विभाग, डॉक्यूमेंटेशन विभाग, आपदा राहत सहयोग विभाग, प्रशासनिक विभाग, प्रचार साहित्य निर्माण विभाग, चुनाव प्रबंधन विभाग, चुनाव आयोग समन्वय विभाग, कानूनी विधिक कार्य विभाग, पार्टी पत्रिका प्रकाशन विभाग, सोशल मीडिया विभाग, आजीवन सहयोग निधि विभाग, आईटी सेल और एफबी पेज विभाग, पर्यावरण विभाग प्रमुख हैं. इनमें एक संयोजक, एक सह संयोजक के साथ कुछ सदस्य भी बनाए जाएंगे, जिनकी नियुक्ति होगी.

पढ़ें- मोदी-शाह को छोड़िये गहलोत जी...अपनी पार्टी के लोकतंत्र का तो कुछ कीजिए : शेखावत

पेपर लीक मामले में छात्र में पहुंचे भाजपा मुख्यालय...

जेईएन पेपर लीक मामले में पीड़ित छात्र समूह प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी पहुंचा, हालांकि उस दौरान जयपुर संभाग से जुड़ी बैठक चल रही थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में छात्र भाजपा मुख्यालय के बाहर एकत्रित हो गए. बैठक खत्म हुई तो प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुलाकात कर ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर दबाव बनाएंगे. स्टूडेंट की मांग थी कि जिस तरह एक पेपर निरस्त किया गया, उसी तरह दूसरा पेपर भी निरस्त किया जाए.

जयपुर के ही जनप्रतिनिधि नहीं हुए शामिल...

बैठक जयपुर संभाग की थी, लेकिन राजधानी जयपुर से आने वाले ही भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हुए. बैठक में मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ नदारद रहे. वहीं विधायक नरपत सिंह राजवी बैठक समाप्ति के दौरान शामिल होने पहुंचे, लेकिन तब तक बैठक का विसर्जन हो चुका था. इसी तरह सांसद रामचरण बोहरा बैठक में शामिल तो हुए, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पहुंचने पर वे बीकानेर जाने का हवाला देकर बैठक से चले गए. मतलब बैठक की विधिवत शुरुआत से पहले ही वो चले गए. इसी तरह जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

जयपुर. प्रदेश भाजपा में अब तक प्रदेश की टीम और अग्रिम मोर्चे ही एक्टिव नजर आते थे, लेकिन अब निर्जीव पड़े पार्टी के 16 प्रकोष्ठ और 23 विभागों में भी नव वर्ष के पहले पखवाड़े के भीतर नियुक्तियां शुरू हो जाएंगी. इनमें से कई विभाग और प्रकोष्ठ ऐसे भी थे, जिनमें बीते कई सालों से कोई नियुक्ति नहीं हुई.

बुधवार को भाजपा मुख्यालय में हुई जयपुर संभाग से जुड़े भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इसके निर्देश दिए. पूनिया ने सभी जिला अध्यक्षों को कहा कि वो जल्द से जल्द इन प्रकोष्ठ और विभागों में संयोजक और सह संयोजक के साथ अन्य टीम की घोषणा कर इन्हें सक्रिय करें. ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी माह में पार्टी के यह प्रकोष्ठ और विभाग भी काम करना शुरू कर देंगे. इन प्रकोष्ठ और विभागों में नियुक्ति के जरिए भाजपा सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता और नेताओं को संगठन में पद देने का काम भी करेगी.

ये हैं 16 प्रकोष्ठ...

जनवरी माह में प्रदेश भाजपा में विधि, बुद्धिजीवी, व्यवसायिक, आर्थिक, चिकित्सा, शिक्षक, सहकारिता, पूर्व सैनिक, सांस्कृतिक, व्यापार, बुनकर, पशुपालन/घुमंतू, प्रवासी, नगर निकाय, पंचायत राज और खेल प्रकोष्ठ में एक संयोजक, एक सह संयोजक और सदस्यों की घोषणा होगी. प्रदेश स्तर पर प्रकोष्ठ में 9 सदस्य बनाए जाएंगे, जबकि जिला स्तर पर सदस्यों की संख्या 7 और मंडल स्तर पर इन प्रकोष्ठ में सदस्यों की संख्या 5 होगी.

ये हैं विभाग...

इसी तरह भाजपा 23 विभागों को भी वापस सक्रिय करेगी और इसमें नियुक्ति भी करेगी. इन विभागों में जिला कार्यालय निर्माण व रखरखाव विभाग, ग्रंथालय अध्ययन कक्ष विभाग, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, पर्यावरण, महा संपर्क अभियान प्रशिक्षण, सुशासन पॉलिसी, रिसर्च विभाग, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, पॉलिटिकल फीडबैक विभाग, डॉक्यूमेंटेशन विभाग, आपदा राहत सहयोग विभाग, प्रशासनिक विभाग, प्रचार साहित्य निर्माण विभाग, चुनाव प्रबंधन विभाग, चुनाव आयोग समन्वय विभाग, कानूनी विधिक कार्य विभाग, पार्टी पत्रिका प्रकाशन विभाग, सोशल मीडिया विभाग, आजीवन सहयोग निधि विभाग, आईटी सेल और एफबी पेज विभाग, पर्यावरण विभाग प्रमुख हैं. इनमें एक संयोजक, एक सह संयोजक के साथ कुछ सदस्य भी बनाए जाएंगे, जिनकी नियुक्ति होगी.

पढ़ें- मोदी-शाह को छोड़िये गहलोत जी...अपनी पार्टी के लोकतंत्र का तो कुछ कीजिए : शेखावत

पेपर लीक मामले में छात्र में पहुंचे भाजपा मुख्यालय...

जेईएन पेपर लीक मामले में पीड़ित छात्र समूह प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी पहुंचा, हालांकि उस दौरान जयपुर संभाग से जुड़ी बैठक चल रही थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में छात्र भाजपा मुख्यालय के बाहर एकत्रित हो गए. बैठक खत्म हुई तो प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुलाकात कर ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर दबाव बनाएंगे. स्टूडेंट की मांग थी कि जिस तरह एक पेपर निरस्त किया गया, उसी तरह दूसरा पेपर भी निरस्त किया जाए.

जयपुर के ही जनप्रतिनिधि नहीं हुए शामिल...

बैठक जयपुर संभाग की थी, लेकिन राजधानी जयपुर से आने वाले ही भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हुए. बैठक में मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ नदारद रहे. वहीं विधायक नरपत सिंह राजवी बैठक समाप्ति के दौरान शामिल होने पहुंचे, लेकिन तब तक बैठक का विसर्जन हो चुका था. इसी तरह सांसद रामचरण बोहरा बैठक में शामिल तो हुए, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पहुंचने पर वे बीकानेर जाने का हवाला देकर बैठक से चले गए. मतलब बैठक की विधिवत शुरुआत से पहले ही वो चले गए. इसी तरह जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.