जयपुर. पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम आने के बाद वहां टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से कथित रूप से की जा रही हिंसा के विरोध में भाजपा ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश में कोरोना के बदतर हालात के बीच बंगाल में भाजपाइयों पर हुए हमले को राजस्थान भाजपा नेताओं ने राष्ट्र व्यापी विरोध दर्ज कराया है. भाजपाइयों ने काली पट्टी बांधकर विरोध बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया.
जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा सहित कुछ वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे. प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं ने अपने हाथ में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध में स्लोगन लिखे बैनर भी ले रखे थे जबकि हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी.
प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं का कहना था कि जिस प्रकार बंगाल चुनाव में भाजपा को वहां प्रतिपक्ष की भूमिका जनता ने सौंपी है, उसके बाद सत्ता में आई तृणमूल कांग्रेस ने वहां हिंसा शुरू कर दी और पीएमसी के कार्यकर्ता वहां भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर हमला करवा रहे हैं जो लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा नेताओं ने कहा कि पहले भी टीएमसी के अराजक तत्वों के कारण भाजपा के कई कार्यकताओं को अपनी शहादत देनी पड़ी है. भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी की ओर से इन घटनाओं पर मौन साधे रहने पर भी सवाल उठाया है.
बात-बात पर ट्वीट करने वाली प्रियंका और राहुल गांधी चुप क्यों हैं: पूनिया
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधने के साथ ही कांग्रेस और उसकी नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. सतीश पूनिया ने कहा कि देश में हर छोटी-मोटी घटनाओं पर ट्वीट करने वाली प्रियंका गांधी और राहुल गांधी बंगाल में हो रही हिंसा में अब तक मौन धारण किए हुए हैं, यह भी बड़ा सवाल है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री के बयान पर कटारिया का कटाक्ष, 'बंगाल चुनाव में कांग्रेस के ALL OUT पर भी बोलें गहलोत'
मंडल स्तर पर भी हुआ विरोध
प्रदेश भाजपा मुख्यालय के साथ ही मंडल स्तर पर भी कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बीजेपी अग्रिम मोर्चे जिनमें महिला मोर्चा युवा मोर्चा आदि ने भी अपने-अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. मालवीय नगर में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग के नेतृत्व में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
चाकसू नगर भाजपा ने किया प्रदर्शन
चाकसू (जयपुर). चाकसू में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की पालना करते हुए पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले किए जाने का आरोप लगाते हुए इस कृत्य की निंदा की है. नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामधन मोड़ा व वरिष्ठ महामंत्री विनोद राजोरिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि इस हिंसा में कई कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. अधिकांश जगह मकानों में आग लगा दी गई व रेप की घटनाएं भी हुई हैं. वहीं बीजेपी के दफ्तर पर भी हमला किया गया. कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ रोष प्रकट किया.