जयपुर. राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार आने वाले उपचुनाव में एक बड़ा सियासी मुद्दा रहने वाला है. प्रदेश के भाजपा नेता इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं. इसी सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा नेताओं के दल ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को ज्ञापन सौंपा. रेखा शर्मा आगामी 6 अप्रैल को राजस्थान का दौरा कर मौजूदा हालातों का जायजा लेगी.
पढ़ें- महिला अपराध को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील, गृह विभाग कर रहा कार्रवाई : संगीता बेनीवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पूनिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं का एक दल राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के नेतृत्व में बुधवार को दिल्ली स्थित महिला आयोग के कार्यालय पहुंचा. इस दौरान नेताओं ने आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को ज्ञापन देकर प्रदेश में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अपराध की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया.
पूनिया ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में विधानसभा के भीतर और बाहर सड़कों पर भी सरकार के खिलाफ मुहिम चला चुकी है. अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग को हस्तक्षेप करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा भाजपा की इस मांग को आयोग अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए 6 अप्रैल को राजस्थान का दौरा करने की बात कही है.
महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है: दीया कुमारी
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में भयावह स्थिति है. महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अपराधियों में पुलिस का डर भी खत्म हो गया है क्योंकि कई पुलिसकर्मी खुद दुष्कर्म जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए हैं. लूटपाट की घटनाओं के साथ थानों में दुष्कर्म की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. ऐसे में महिला आयोग को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
राजस्थान की स्थिति चिंताजनक: रेखा शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि वास्तव में राजस्थान की स्थिति चिंताजनक है. राजस्थान सरकार को आयोग की ओर से कई पत्र लिखे गए, लेकिन सरकार ने एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह 6 अप्रैल को राजस्थान आकर सभी मामलों पर राज्य सरकार से जवाब तलब करेंगी.
प्रतिनिधिमंडल में ये नेता थे शामिल
दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन देने गए भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के साथ ही भाजपा सांसद दिया कुमारी, जसकौर मीणा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा और भाजपा पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज शामिल रहे.