जयपुर. उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर बीजेपी ने एक बार फिर निशाने पर लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के चिंतन शिविर में 50 प्रतिशत युवाओं को मौका देने की बात पर तंज (BJP took a dig on Congress) कसा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जनता देख चुकी है कि कांग्रेस किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ती है. किसे मुख्यमंत्री बनाने का काम करती है. कांग्रेस कहती कुछ और है, करती कुछ और है. अब जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है.
हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और: शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर कल उदयपुर में संपन्न हुआ. चिंतन शिविर में कई बिंदुओं पर सहमति हुई. साथ ही कहा गया कि आने वाले समय में 50 प्रतिशत युवाओं को भागीदारी देंगे और 50 प्रतिशत युवाओं को संगठन में शामिल करेंगे और कई नवीन प्रयोग करने का काम इस चिंतन शिविर के अंदर किया गया. लेकिन हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं. ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की है. कांग्रेस पार्टी कहती क्या है और करती क्या है. उनके बनाए गए नियमों का पालन करना भी कांग्रेस के लिए मुश्किल है. क्योंकि पिछले वर्षो में जनता देख चुकी है कि कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ती है और किसको मुख्यमंत्री बनाने का काम करती है.
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग लोगों को मुख्यमंत्री के सपने दिखाने का काम करती है. वोट बैंक की राजनीति करके वोट हासिल करने के दौरान किस तरीके से उस बहुसंख्यक समाज की उपेक्षा करने का काम कांग्रेस करती है. शर्मा ने कहा कि इसलिए कांग्रेस पार्टी कितना ही चिंतन और चिंता कर ले, जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है. इसलिए तमाम जनता का चाहे वह किसी भी वर्ग का हो, उसका कांग्रेस के प्रति मोहभंग हो चुका है.