जयपुर. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत के दर्शकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सन 2020 का आगाज हुआ है. नए साल का आज पहला दिन है. नया साल सभी भारत वासियों के लिए खुशहाली, समृद्धि और तरक्की लेकर आए.
सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत के जरिए सभी से अपील करते हुए कहा कि युवा नए साल पर मानते हैं कि नशे से ही नए साल का जश्न मनाया जाए. लेकिन लोगों ने एक नया विकल्प ढूंढा और दूध के साथ नया साल शुरू किया. युवाओं को नशे की जगह दूध के साथ नए साल की शुरुआत करनी चाहिए. इसी का संदेश देते हुए कई जगहों पर लोगों ने दूध पिलाकर नए साल की शुरुआत की है.
पढ़ेंः पूरे देश में नए साल का यूं मनाया जा रहा है जश्न, देखिए हर अपडेट
पूनिया ने कहा कि 2020 के बाद 2022 आएगा तो भारत की आजादी को 75 वर्ष होंगे दुनिया हमारी तरफ देखती है कि इतना बड़ा लोकतंत्र कैसे विकसित होगा. समाज में कुरीतियों और बुराइयों को छोड़कर नए समाज का निर्माण करें. अच्छे सद्भाव और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहे. यह सभी बातें किसी भी समाज और देश के लिए तरक्की का रास्ता खोलती है.
पढ़ेंः 'अब हम 2, हमारा 1 का वक्त', जनसंख्या नियंत्रण जरूरी : बीडी कल्ला
उन्होंने कहा कि हमारा राजस्थान हमेशा शांत प्रदेश माना जाता है, यहां पर अपराध और भय कम हो, आपस में भाईचारा बढे. ताकि हम सब लोग मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर समाज की प्रतिबद्धता का काम करें. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए नए साल में पुरानी बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों के साथ नए साल की शुरुआत करने की अपील की.