जयपुर. प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच राजनेताओं में जुबानी जंग जारी है. जहां बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आयोजित हुई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने निर्दलीय और पायलट कैंप के विधायकों के आ रहे बयानों पर तंज कसा है. पूनिया ने मुख्यमंत्री को बहादुर शाह जफर ( Bahadur Shah Zafar) बताते हुए प्रदेश सरकार को जुगाड़ की सरकार करार दिया और ये भी कहा कि राजस्थान के राजनीति में अब कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.
पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से इस सरकार का आगाज हुआ, उसके बाद उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जुगाड़ से सत्ता में आई और जुगाड़ के बारे में आप सब अच्छी तरह जानते हैं कि उसमें फंटा किसी और का टायर किसी और का और लाइट होती नहीं, राजस्थान कांग्रेस की हालत भी जुगाड़ जैसी ही हो रही है, जिसे जनता की अदालत ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं कर पाएगी.
पढ़ें- राजस्थान : सियासी संग्राम के बीच G-13 की अहम बैठक, पायलट कैंप पर जुबानी हमले के संकेत
धारीवाल का बुढ़ापा आ गया कुकुरमुत्ता शब्द तो कांग्रेस में फिट बैठता है - पूनिया
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की ओर से भाजपा में मुख्यमंत्री के कई दावेदारों को लेकर दिए गए बयान पर भी सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि धारीवाल को बुढ़ापा आ गया है और इनकी स्मृति भी अब खो गई है. पुनिया के अनुसार कुकुरमुत्ता के शब्द कांग्रेस के लिए ज्यादा फिट बैठता है, क्योंकि जिस तरह के बयान बाजी वहां के विधायक लगातार दे रहे हैं. उसके बाद यह लगता है कि कांग्रेस के बयानों पर ही जिंदा है और अंतिम पड़ाव पर इस पार्टी को कांग्रेस और कुछ नेता बहादुर शाह जफर बंद कर खत्म करने पर तुले हैं. पूनिया ने कहा कि कोरोना ने कांग्रेस सरकार को लंबे समय तक बचाया, लेकिन राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है.
पीएम गरीब कल्याण योजना के गेहूं वितरण में खामी के लिए गहलोत सरकार को घेरा
सतीश पूनिया ने एक ट्वीट करके प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले गेहूं का वितरण नहीं होने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया, यह कहावत नहीं हकीकत है. क्योंकि अशोक गहलोत की सरकार में जिम्मेदार अफसर स्वीकार कर रहे हैं कि सिचुएशन आलार्मिंग है. पूनिया ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के गरीबों को अनाज दे रहे हैं, लेकिन गहलोत छीन रहे हैं. गरीबों के हक पर डाका डालने वाली सरकार को जवाब देना चाहिए.
पढ़ें- विधायक ओमप्रकाश हुडला को एक फिर मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया कॉल
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्य तिथि पर हुआ पुष्पांजलि किया पौधरोपण अभियान का आगाज
वहीं बुधवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें सतीश पूनिया, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही कई पार्टी नेताओं ने पहुंचकर स्वर्गीय मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान पौधरोपण अभियान का भी आगाज किया गया. मुख्यालय परिसर में ही पूनिया और चंद्रशेखर में कई पौधे लगाए. यह अभियान आगामी छह जुलाई तक चलेगा और इस दौरान प्रदेश के सभी 52,000 बूथ तक पौधरोपण कार्यक्रम किया जाएगा.