जयपुर. परिवहन विभाग में एसीबी की ओर से मासिक बंदी मामले में की गई कार्रवाई पर अब सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सुबह-सुबह ही ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार को घेरा. उसके बाद विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह चेतावनी भी दे डाली कि सदन के भीतर और बाहर भाजपा इस मामले को उठाएगी.
सतीश पूनिया ने कहा कि अभी तो सरकार का 1 साल ही हुआ है जबकि बचे हुए 4 साल में क्या हाल होगा अच्छी तरह समझा जा सकता है. पूनियां के अनुसार इस कार्रवाई के लिए भाजपा एसीबी के इन तमाम काबिल अफसरों को भी बधाई देती है. जिन्होंने परिवहन विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर किया.
पढ़ेंः परिवहन विभाग में दलालों के जरिए मासिक बंधी वसूलने का बड़ा खुलासा, 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद
वहीं, पूनिया ने कहा कि इस मामले को भाजपा सदन में भी उठाएगी और सदन के बाहर भी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पुनिया ने कहा कि जिस प्रकार का भ्रष्टाचार का खेल प्रदेश सरकार में चल रहा है यह तो एक बानगी है क्योंकि हर डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार अब चरम पर पहुंच चुका है.