ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार ने गुर्जर समाज को आवश्वासन देकर उलझाया: सतीश पूनिया - गुर्जर पर बोले सतीश पूनिया

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की आग एक बार फिर से सुलग सकती है. गुर्जर समाज के आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रदेश की सियासत में बयान बाजी भी जोरों पर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने गुर्जर समाज को आश्वासन देकर उन्हें उलझाए रखा, जिसका नतीजा फिर से गुर्जर समाज आंदोलन की राह पर है.

गुर्जर महापंचायत पर बोले सतीश पूनिया, Satish Poonia said on Gurjar Mahapanchayat
गुर्जर महापंचायत पर बोले सतीश पूनिया
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 3:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बयाना अड्डा गांव में शनिवार को गुर्जर समाज की महापंचायत चल रही है. वहीं दूसरी ओर आरक्षण मामले को लेकर सियासत में बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. कांग्रेस ने जहां बीजेपी के ऊपर अपने सांसदों द्वारा केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का बयान दिया तो पलटवार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उतर आए.

गुर्जर महापंचायत पर बोले सतीश पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि गुर्जर आरक्षण के इस मसले को कांग्रेस सरकार ने उलझाने का काम किया है. सरकार हमेशा समाज को आश्वासन देती रही, जिसके चलते शनिवार को गुर्जर समाज फिर से सड़कों पर है. आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. सरकार बीजेपी पर हमला बोल आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. सरकार को चाहिए कि जिम्मेदारी से भागने की बजाय जिम्मेदारी को ले और उचित समाधान करके प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखे.

बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति आज एक बार फिर महापंचायत कर रही है और माना जा रहा है कि महापंचायत के बाद गुर्जर समाज सड़कों पर और रेलवे ट्रैक पर बैठ सकते हैं. हालांकि सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की मांगों को पूरा करने के लिए मंत्रिमंडल सब कमेटी बनाई थी.

पढ़ेंः Exclusive: राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और प्रोफेसर्स में हाथापाई

मंत्रिमंडल सब कमेटी दो बार सचिवालय में बैठक कर चुकी है. हालांकि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार से वार्ता करने के लिए पहले ही इंकार कर दिया था. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब सरकार से वह वार्ता नहीं करेंगे, बल्कि छात्रों की नियुक्ति पत्र लेंगे. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के तीखे तेवर की वजह से ही माना जा रहा है कि गुर्जर समाज एक बार फिर महापंचायत में आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर सकता है.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बयाना अड्डा गांव में शनिवार को गुर्जर समाज की महापंचायत चल रही है. वहीं दूसरी ओर आरक्षण मामले को लेकर सियासत में बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है. कांग्रेस ने जहां बीजेपी के ऊपर अपने सांसदों द्वारा केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का बयान दिया तो पलटवार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उतर आए.

गुर्जर महापंचायत पर बोले सतीश पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि गुर्जर आरक्षण के इस मसले को कांग्रेस सरकार ने उलझाने का काम किया है. सरकार हमेशा समाज को आश्वासन देती रही, जिसके चलते शनिवार को गुर्जर समाज फिर से सड़कों पर है. आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. सरकार बीजेपी पर हमला बोल आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. सरकार को चाहिए कि जिम्मेदारी से भागने की बजाय जिम्मेदारी को ले और उचित समाधान करके प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखे.

बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति आज एक बार फिर महापंचायत कर रही है और माना जा रहा है कि महापंचायत के बाद गुर्जर समाज सड़कों पर और रेलवे ट्रैक पर बैठ सकते हैं. हालांकि सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की मांगों को पूरा करने के लिए मंत्रिमंडल सब कमेटी बनाई थी.

पढ़ेंः Exclusive: राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और प्रोफेसर्स में हाथापाई

मंत्रिमंडल सब कमेटी दो बार सचिवालय में बैठक कर चुकी है. हालांकि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार से वार्ता करने के लिए पहले ही इंकार कर दिया था. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब सरकार से वह वार्ता नहीं करेंगे, बल्कि छात्रों की नियुक्ति पत्र लेंगे. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के तीखे तेवर की वजह से ही माना जा रहा है कि गुर्जर समाज एक बार फिर महापंचायत में आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.