ETV Bharat / city

कटारिया के बाद अब पूनिया ने की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए दिखाई तत्परता - गहलोत सरकार

सोशल मीडिया के जरिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने करीब 20 मिनट तक लोगों से संवाद किया, इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरूक करने का काम किया.

cm gehlot, satish poonia
पूनिया ने की सीएम गहलोत की तारीफ,
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:37 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भाजपा ने लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से रूबरू होते हुए की.

इस दौरान पूनिया ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए गहलोत सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने जो तत्परता दिखाई और राजनीति से हटकर दोनों सरकारों ने जो प्रयास किया वो बेहद सकारात्मक है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना

पूनिया ने की जनता से ये अपील

सतीश पूनिया ने करीब 20 मिनट तक संवाद किया और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए. इस संवाद में 15 हजार से ज्यादा लोग जुड़े, जिसमें बीजेपी के कई सांसद, विधायक और कार्यकर्ता भी शामिल थे.

अभी घर पर रहना सबसे बड़ी देशभक्ति

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने फेसबुक लाइव पर कहा कि मौजूद परिस्थितियों में घर में रहने से बड़ी देशभक्ति नहीं हो सकती है, इसलिए लोग घरों में ही रहकर अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. उन्होंने आमजन के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों की भ्रांतियों को दूर करने की अपील की. वही भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोए और इसके लिए वह अपने आसपास के क्षेत्र के भामाशाहों से भी लगातार संपर्क में रहे ताकि ऐसे निर्धन लोगों तक कच्चा राशन पहुंचाया जा सके.

पढ़ें: एक्शन मोड में गहलोत सरकार, डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई

लॉकडाउन से घबराएं नहीं, ये देशहित में

पूनिया ने बताया कि प्रदेश सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी ने जो लॉकडाउन किया है, उससे घबराएं नहीं, साथ ही लॉकडाउन के दौरान लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया. पूनिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा हरसंभव मदद को तैयार हैं.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया गहलोत का समर्थन

आपको बता दें कि उदयपुर में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि, कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से जो मुहिम चलाई जा रही है, उसका बीजेपी पूरा समर्थन करती है. इस दौरान कटारिया ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा भी की. साथ ही पूरी मुहिम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार का साथ देने का वादा भी किया.

पढ़ें: COVID-19: राजस्थान में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 36

सीएम गहलोत ने किया पीएम के 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन

वही इससे पहले पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन का सीएम अशोक गहलोत ने समर्थन किया था. सीएम गहलोत ने ट्विट करते हुए कहा था कि 21 दिन के लॉकडाउन में मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं, आइए मिलकर लड़े कोरोना से लड़े और इसे हराएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान, पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य था. मैं पीएम मोदी द्वारा की गई 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा का समर्थन करता हूं. एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ते है और इसे हराते हैं.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भाजपा ने लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से रूबरू होते हुए की.

इस दौरान पूनिया ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए गहलोत सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने जो तत्परता दिखाई और राजनीति से हटकर दोनों सरकारों ने जो प्रयास किया वो बेहद सकारात्मक है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना

पूनिया ने की जनता से ये अपील

सतीश पूनिया ने करीब 20 मिनट तक संवाद किया और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए. इस संवाद में 15 हजार से ज्यादा लोग जुड़े, जिसमें बीजेपी के कई सांसद, विधायक और कार्यकर्ता भी शामिल थे.

अभी घर पर रहना सबसे बड़ी देशभक्ति

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने फेसबुक लाइव पर कहा कि मौजूद परिस्थितियों में घर में रहने से बड़ी देशभक्ति नहीं हो सकती है, इसलिए लोग घरों में ही रहकर अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. उन्होंने आमजन के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों की भ्रांतियों को दूर करने की अपील की. वही भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोए और इसके लिए वह अपने आसपास के क्षेत्र के भामाशाहों से भी लगातार संपर्क में रहे ताकि ऐसे निर्धन लोगों तक कच्चा राशन पहुंचाया जा सके.

पढ़ें: एक्शन मोड में गहलोत सरकार, डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई

लॉकडाउन से घबराएं नहीं, ये देशहित में

पूनिया ने बताया कि प्रदेश सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी ने जो लॉकडाउन किया है, उससे घबराएं नहीं, साथ ही लॉकडाउन के दौरान लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया. पूनिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा हरसंभव मदद को तैयार हैं.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया गहलोत का समर्थन

आपको बता दें कि उदयपुर में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि, कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से जो मुहिम चलाई जा रही है, उसका बीजेपी पूरा समर्थन करती है. इस दौरान कटारिया ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा भी की. साथ ही पूरी मुहिम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार का साथ देने का वादा भी किया.

पढ़ें: COVID-19: राजस्थान में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 36

सीएम गहलोत ने किया पीएम के 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन

वही इससे पहले पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन का सीएम अशोक गहलोत ने समर्थन किया था. सीएम गहलोत ने ट्विट करते हुए कहा था कि 21 दिन के लॉकडाउन में मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं, आइए मिलकर लड़े कोरोना से लड़े और इसे हराएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान, पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य था. मैं पीएम मोदी द्वारा की गई 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा का समर्थन करता हूं. एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ते है और इसे हराते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.