जयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में भाजपा ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर 'सेवा ही संगठन' की उदात्त भावना और अग्रवाल समाज की सहभागिता से जयपुर के मानसरोवर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने पौधरोपण किया. डॉ. सतीश पूनियां ने आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने की अपील की.
पढ़ेंः विश्व पर्यावरण दिवस 2021 : शहर ने उजाड़ा, मौसम ने उखाड़ा...वृक्षों को झालाना में मिला सहारा
उन्होंने कहा कि प्रकृति पूजक देश भारत में पर्यावरण संरक्षण ही हमारी शीर्ष प्राथमिकता है, धरा हरित होगी तो पर्यावरण संरक्षित होगा और पर्यावरण संरक्षित होगा तो मानव सुरक्षित होगा, इस उद्देश्य के साथ हम सब मिलकर प्रकृति वंदन की भारतीय संस्कृति को नई उड़ान दें व शुद्ध पर्यावरण के निर्माण के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं.
डॉ. पूनियां ने ट्वीट कर उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में उत्तरप्रदेश विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं, आप सदैव जनहित के कार्य करते हुए जनसेवा में निरंतर संलग्न रहें.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा की अपील 'हर व्यक्ति एक पेड़'
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगायें. उस पेड़ की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. वर्तमान में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई के कारण आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से गुजर रहा है. यदि हमें इससे बचना है तो प्रकृति को हरा-भरा बनाना ही होगा.
![विश्व पर्यावरण दिवस, World Environment Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12030514_jai-2.jpg)
सांसद बोहरा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम वाटिका में वृक्षारोपण कर आमजन से अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिये जनता को जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिला रहे थे. इस अवसर पर बगरू देहात (पूर्व) मंडल अध्यक्ष गिर्राज मीणा, पूर्व उप सरपंच लोकेन्द्र सिंह, सभी बूथ अध्यक्ष एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
श्रीगंगानगर के युवाओं ने पौधारोपण के प्रति दिखाई सजगता
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश भर में ऑक्सीजन की कमी से लाखों कोरोना संक्रमित लोगों की जान गयी है. उसके बाद ऑक्सीजन और पर्यावरण के प्रति हर कोई चिंतित नजर आने लगा है. ऑक्सीजन की कमी के बाद शहर के कुछ युवाओं ने एक टीम बनाकर पौधारोपण के प्रति सजगता दिखानी शुरू की है.
![विश्व पर्यावरण दिवस, World Environment Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12030514_jai-2.png)
शहर के पुरानी आबादी एरिया के युवा अब पौधारोपण अभियान शुरू कर ना केवल पौधों को पेड़ बनाने के लिए अभियान चलायेगें बल्कि वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त करेगें. इनकी मानें तो पौधारोपण करने से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. जिससे करोना जेसी महामारी में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी.