जयपुर/ अजमेर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) की देवदर्शन यात्रा को व्यक्तिगत बताया है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया से जब वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Raje's visit to Mewar) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वसुंधरा सम्मानित नेता हैं. यह उनकी अपनी व्यक्तिगत यात्रा है. इसलिए मैं नहीं समझता किस पर कोई राजनीतिक टिप्पणी की जाना चाहिए.
प्रदेश भाजपा की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया इस पर बोलने से बचते रहे है. हालांकि सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Reorganization) के बाद कांग्रेस विधायकों में असंतोष है. गहलोत सरकार बेहद कमजोर है. धुंआ उठ रहा है. मतलब आग भी लगेगी.
मंत्रियों की बयानबाजी शर्मनाक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंत्रियों की बयानबाजी पर सीएम गहलोत (CM Gehlot) पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सड़क की तुलना अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गाल से कर रहे हैं और परसादी लाल मीणा के शराब को लेकर आए बयान दे रहे हैं. मंत्रियों की बयानबाजी बेहद शर्मनाक है.
पूनिया ने कहा कि शराब की बोतल पर भी यह लिखा होता है कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. जब प्रदेश के मंत्री सरकारी शराब पीने की बात करेंगे तो फिर जनता में क्या मैसेज आएगा. पूनिया ने कहा कि जनता भी अफसोस कर रही होगी कि उन्होंने किस किस्म के नेताओं को सरकार तक पहुंचा दिया है.
बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिन नेताओं को पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट तक नहीं दिया. उन्हें सीएम गहलोत ने अपना सलाहकार बना दिया. यह हास्यपद स्थिति है. अजमेर के ब्यावर रोड स्थित कच्छावा रिसोर्ट में बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न हो गया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाया. उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा को व्यक्तिगत बताया. पूनिया ने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति किसी न किसी तरीके से अपना मोमेंट करते हैं. उसे सियासत से जोड़ना उचित नहीं मानता.