जयपुर. साल 2019 का अंतिम दिन और इसकी शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने से की है. पूनिया ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला है. खासतौर पर स्वास्थ्य महकमे के कामकाज और किसानों को विशेष पैकेज ना मिलने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.
सतीश पूनिया ने मंगलवार सुबह पहला ट्वीट 7 बजकर 40 मिनट पर किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य के मोर्चे पर विफल बताया. खासतौर पर नीति आयोग की हाल ही में आई रिपोर्ट में जिस तरह स्वास्थ्य विकास के मोर्चे पर राजस्थान फिसलकर 18 वें स्थान पर आया, जिसपर सतीश पूनिया ने लिखा कि 'ऐसे ही चलता रहा तो प्रदेश सरकार भी फिसलेगी.
-
ऐसे ही चलता रहा तो ख़ुद भी फिसलेंगे ~
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) December 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“स्वास्थ्य विकास के मोर्चे पर राजस्थान फिसलकर १८ वें स्थान पर “~नीति आयोग की रिपोर्ट २०१९
">ऐसे ही चलता रहा तो ख़ुद भी फिसलेंगे ~
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) December 31, 2019
“स्वास्थ्य विकास के मोर्चे पर राजस्थान फिसलकर १८ वें स्थान पर “~नीति आयोग की रिपोर्ट २०१९ऐसे ही चलता रहा तो ख़ुद भी फिसलेंगे ~
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) December 31, 2019
“स्वास्थ्य विकास के मोर्चे पर राजस्थान फिसलकर १८ वें स्थान पर “~नीति आयोग की रिपोर्ट २०१९
यह भी पढ़ें- नए साल पर RajCop App के जरिए DGP करेंगे पुलिस कर्मियों से संवाद
इस ट्वीट के महज 12 मिनट बाद यानी 7 बजकर 52 मिनट पर पूनिया ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए दूसरा ट्वीट किया. इसमें पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के प्रकोप और मुख्यमंत्री के वहां के दौरा करने के बावजूद केवल गिरदावरी की घोषणा करने पर सवाल उठाया है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसानों के नुकसान पर पीड़ित किसान सरकार से विशेष पैकेज का इंतजार करते रह गए. पूनियां ने लिखा कि किसान की जेब टटोली, तो वो भी खाली और सरकार का खजाना भी खाली दिखा.
-
टिड्डी दल के प्रकोप पर पश्चिमी राजस्थान के किसान “मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद बैरंग “केवल गिरदावरी की घोषणा से ही चलाना पड़ेगा काम~नुक़सान पर विशेष पैकेज का इंतज़ार करते रह गए किसान बल्कि किसान की जेब टटोली;”उनके पास कुछ नहीं;इनके पास भी कुछ नहीं”खजाना ख़ाली राजस्थान।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) December 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">टिड्डी दल के प्रकोप पर पश्चिमी राजस्थान के किसान “मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद बैरंग “केवल गिरदावरी की घोषणा से ही चलाना पड़ेगा काम~नुक़सान पर विशेष पैकेज का इंतज़ार करते रह गए किसान बल्कि किसान की जेब टटोली;”उनके पास कुछ नहीं;इनके पास भी कुछ नहीं”खजाना ख़ाली राजस्थान।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) December 31, 2019टिड्डी दल के प्रकोप पर पश्चिमी राजस्थान के किसान “मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद बैरंग “केवल गिरदावरी की घोषणा से ही चलाना पड़ेगा काम~नुक़सान पर विशेष पैकेज का इंतज़ार करते रह गए किसान बल्कि किसान की जेब टटोली;”उनके पास कुछ नहीं;इनके पास भी कुछ नहीं”खजाना ख़ाली राजस्थान।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) December 31, 2019