जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी घमासान के बीच अभी विधानसभा सत्र आहूत होने में 14 दिन का वक्त है, लेकिन इससे पहले बारिश के मौसम में सियासी पारा गर्मी की तरह तप रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने समर्थित विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट कर दिया है, लेकिन विपक्ष को यह सब रास नहीं आ रहा है. बीजेपी ने सरकार से पूछा है कि विधायकों की इस लग्जरी की बजरी कहां से आएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पहले तो सोशल मीडिया के जरिए गहलोत सरकार पर हमला बोला. उसके बाद उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार इस बात का खुलासा करे कि बजरी माफियाओं पर लच्छेदार भाषण देने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर में अपने विधायकों को जो लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, उसका खर्चा कौन उठा रहा है.
-
श्री @ashokgehlot51जी @INCIndia को टूट से बचाने के लिए विधायकों को जैसलमेर ले गए,कहां तक भागेगी सरकार,आगे तो अब पाकिस्तान ही है;अच्छा है इन सबको एक एक पीपा और दे दो,टिड्डी भगाने के काम आंएगे, किसानों का कुछ तो भला होगा,कर्जा तो माफ हुआ नहीं@BJP4India#RajasthanPoliticalCrisis
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री @ashokgehlot51जी @INCIndia को टूट से बचाने के लिए विधायकों को जैसलमेर ले गए,कहां तक भागेगी सरकार,आगे तो अब पाकिस्तान ही है;अच्छा है इन सबको एक एक पीपा और दे दो,टिड्डी भगाने के काम आंएगे, किसानों का कुछ तो भला होगा,कर्जा तो माफ हुआ नहीं@BJP4India#RajasthanPoliticalCrisis
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 31, 2020श्री @ashokgehlot51जी @INCIndia को टूट से बचाने के लिए विधायकों को जैसलमेर ले गए,कहां तक भागेगी सरकार,आगे तो अब पाकिस्तान ही है;अच्छा है इन सबको एक एक पीपा और दे दो,टिड्डी भगाने के काम आंएगे, किसानों का कुछ तो भला होगा,कर्जा तो माफ हुआ नहीं@BJP4India#RajasthanPoliticalCrisis
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 31, 2020
पढ़ें- जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस के 2 विधायक, कहा- सरकार गिराने के षड्यंत्र में BJP नहीं होगी कामयाब
गहलोत सरकार में बजरी माफिया बढ़े
पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने इस कार्यकाल में ही विधानसभा में बजरी माफियाओं को लेकर लच्छेदार भाषण दे रहे थे और हमारी पार्टी पर उन्होंने कई बार सवाल उठाए थे. लेकिन मुख्यमंत्री लग्जरी की बजरी कहां से आ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में बजरी माफिया बड़ी संख्या में पनपे हैं.
-
धन्य है @ashokgehlot51 जी;पहले "बकरामंडी" बताया,फिर खुद ही "बकरीद" पर पाकिस्तान की ओर ले गए,तारीख भी "14 अगस्त" है,मेहमानबाजी भी "गाज़ी फ़कीर" की,बातें बड़ी बड़ी,आप अनुभवी हैं,रेट भी आपको पता हैं,जाते जाते ये तो बता देते "लक्जरी" की बजरी कहाँ से आयेगी?@BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धन्य है @ashokgehlot51 जी;पहले "बकरामंडी" बताया,फिर खुद ही "बकरीद" पर पाकिस्तान की ओर ले गए,तारीख भी "14 अगस्त" है,मेहमानबाजी भी "गाज़ी फ़कीर" की,बातें बड़ी बड़ी,आप अनुभवी हैं,रेट भी आपको पता हैं,जाते जाते ये तो बता देते "लक्जरी" की बजरी कहाँ से आयेगी?@BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 1, 2020धन्य है @ashokgehlot51 जी;पहले "बकरामंडी" बताया,फिर खुद ही "बकरीद" पर पाकिस्तान की ओर ले गए,तारीख भी "14 अगस्त" है,मेहमानबाजी भी "गाज़ी फ़कीर" की,बातें बड़ी बड़ी,आप अनुभवी हैं,रेट भी आपको पता हैं,जाते जाते ये तो बता देते "लक्जरी" की बजरी कहाँ से आयेगी?@BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 1, 2020
सतीश पूनिया ने कहा कि बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस के जवानों पर हमले किए और उनकी हत्या की. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से बिगड़ चुकी है, ऐसे में यह सवाल तो उठना लाजमी है कि आखिर सरकार अपने विधायकों को जो लग्जरी सुविधा मुहैया करा दी है, उसका हिसाब-किताब क्या है.
राजस्थान की जनता सब देख रही है...
पूनिया ने कहा कि जैसलमेर में जो तस्वीरें सुबह से सामने आ रही है और उनके विधायक जो कर रहे हैं वह शर्मनाक है. राजस्थान की जनता देख रही है. विधायक फुटबॉल खेल रहे हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं, रंगीन रेबन का चश्मा लगाकर सेल्फी खींच रहे हैं. विधायक इस तरह की हरकत कर राजस्थान की जनता को चिढ़ा रहे हैं और उसका माखौल उड़ा रहे हैं.
सीएम को नैतिकता की बात करने का अधिकार नहीं...
सतीश पूनिया ने कहा कि उन्हें नैतिकता की बात करने का कोई अधिकार नहीं है. प्रदेश की जनता कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट से गुजर रही है, किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया है और सरकार लग्जरी होटलों में आराम कर रही है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता की बात करने की अब जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि संख्या के हिसाब से ज्यादा लोग होंगे, लेकिन जो लोग उनके पास हैं वो भी हर दिन कम हो रहे हैं. 99 विधायक थे, लेकिन वो भी कम होते जा रहे हैं. उन्होने कहा कि सीएम गहलोत मानसिक रूप से अपना जनाधार खो चुके हैं.
क्या है लग्जरी की बजरी...
दरअसल, कांग्रेस के विधायकों को जिस आलीशान होटल में ठहराया गया है, वह होटल बजरी के बड़े ठेकेदार की बताई जा रही है. बजरी माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विपक्ष में रहते हुए और सत्ता में आने के बाद कई बार भाषण दिए थे. इसी को लेकर बीजेपी यह कह रही है सीएम गहलोत भूल चुके हैं, लेकिन अब जिस तरीके से उन्होंने बजरी ठेकेदारों के होटल में अपने विधायकों को ठहराया है उसके बाद बीजेपी उनके खर्चे का हिसाब मांगेगी. बीजेपी को लगता है कि सरकार बजरी ठेकेदार के खर्चे पर अपने विधायकों को किले नुमा होटल में ठहराया है.