जयपुर. सतीश पूनिया लगातार पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों में दौरे (Satish Poonia will Visit Western Rajasthan) कर रहे हैं और अब पश्चिमी राजस्थान में उनका दौरा है. दौरे और प्रवास की इस पॉलिटिक्स को साल 2023 के चुनावी महासंग्राम में चेहरे की राजनीति के रूप में भी देखा जा रहा है, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इन चर्चाओं को खुद ही पूर्ण विराम लगा दिया है.
अरअसल, पूनिया से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां किसी को भी फ्री हैंड नहीं मिलता, जो निर्णय होते हैं सामूहिक नेतृत्व और चर्चा के आधार पर होते हैं. साथ ही भाजपा के पार्लियामेंट्री बोर्ड के आधार पर ही हम आगे बढ़ते हैं और काम करते हैं.
मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसका कर रहा निर्वहन....
सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नाते मुझे हर जिले में भाजपा संगठन को मजबूती की जिम्मेदारी मिली है और उसी के तहत मैं लगातार दौरे भी कर रहा हूं. पूनिया के अनुसार उनका फोकस किसी जिले के संभाग विशेष पर नहीं, बल्कि राजस्थान के नक्शे पर ही हैं, क्योंकि 'मिशन 2023' हासिल करना (BJP Strategy for 2023 Rajasthan Assembly Election) पार्टी की और उनकी पहली प्राथमिकता है. पूनिया ने कहा कि पार्टी की प्राणवायु संगठन है और संगठन में निरंतरता से ही 'मिशन 2023' को हासिल किया जा सकता है.
यहां आपको बता दें कि आज यानी 7 जनवरी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 10 जनवरी तक जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के (BJP State President Jaisalmer Barmer Trip) दौरे पर हैं. इस दौरान वे यहां विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए पार्टी संगठन को मजबूती देंगे.