ETV Bharat / city

VIRAL ऑडियो बीजेपी को बदनाम करने का षड्यंत्र, रामलाल शर्मा बोले, कहा- यादव वॉयस सैंपल देने को तैयार - BJP spokesperson ramlal sharma

जयपुर में नगर निगम हेरिटेज महापौर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बीजेपी महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के प्रति अजय यादव के कथित ऑडियो मामले पर सियासत गरमा गई है. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा अजय यादव के समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे बीजेपी को बदनाम करने का षड्यंत्र बताया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा भाजा यादव के समर्थन में
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 1:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में नगर निगम हेरिटेज महापौर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बीजेपी महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के प्रति अजय यादव के कथित ऑडियो मामले पर सियासत गरमा गई है. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा भाजा यादव के समर्थन में उतर आए हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे बीजेपी को बदनाम करने का षड्यंत्र बताया है.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा भाजा यादव के समर्थन में

साथ ही उन्होंने कहा कि अजय यादव अपना वॉइस सैंपल देने को भी तैयार हैं. बता दें कि रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि कुसुम यादव के पति अजय यादव का दशरथ सिंह से कोई परिचय नहीं है.

पढ़ें: 50 हजार रुपए का इनामी ठग निकला पूर्व विधायक का बेटा, UP एसटीएफ ने जयपुर एयरपोर्ट से दबोचा

शर्मा के अनुसार सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं और पूर्व में उन्होंने एसओजी और एसीबी में भी भ्रष्टाचार की शिकायत की थी लेकिन तब भी आरोप झूठे साबित हुए. साथ ही रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के दुष्चक्र रचने वाली पार्टी है ताकि बीजेपी और उसके पार्षदों को बदनाम किया जा सके.

वासुदेव देवनानी हैं प्रभारी

वहीं, पिछले दिनों देवनानी ने मीडिया में बयान देकर यह भी दावा किया था कि भाजपा नगर निगम हेरिटेज में अपना बोर्ड और महापौर बनाएगी, जब उनसे पूछा गया था कि निर्दलीय तो कांग्रेस के साथ है. तब उन्होंने कहा था कि, यह सब मीडिया की देन है लेकिन जिस दिन मतदान होगा सब को सब कुछ पता चल जाएगा कि कौन किसके साथ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में त्योहारों पर थम सकते हैं बसों के पहिए, रोडवेज यूनियन की सरकार को चेतावनी

गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से ऑडियो जारी कर बीजेपी महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर महापौर चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही जारी की गई ऑडियो के आधार पर ही कांग्रेस ने एंटी करप्शन ब्यूरो में भी मामला दर्ज करवाया है. महापौर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होना है, उससे ठीक पहले कांग्रेस की ओर से छोड़ा गया खरीद-फरोख्त का ऑडियो बम के चलते सियासत गरमा गई है.

जयपुर. प्रदेश में नगर निगम हेरिटेज महापौर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बीजेपी महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के प्रति अजय यादव के कथित ऑडियो मामले पर सियासत गरमा गई है. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा भाजा यादव के समर्थन में उतर आए हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे बीजेपी को बदनाम करने का षड्यंत्र बताया है.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा भाजा यादव के समर्थन में

साथ ही उन्होंने कहा कि अजय यादव अपना वॉइस सैंपल देने को भी तैयार हैं. बता दें कि रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि कुसुम यादव के पति अजय यादव का दशरथ सिंह से कोई परिचय नहीं है.

पढ़ें: 50 हजार रुपए का इनामी ठग निकला पूर्व विधायक का बेटा, UP एसटीएफ ने जयपुर एयरपोर्ट से दबोचा

शर्मा के अनुसार सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं और पूर्व में उन्होंने एसओजी और एसीबी में भी भ्रष्टाचार की शिकायत की थी लेकिन तब भी आरोप झूठे साबित हुए. साथ ही रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के दुष्चक्र रचने वाली पार्टी है ताकि बीजेपी और उसके पार्षदों को बदनाम किया जा सके.

वासुदेव देवनानी हैं प्रभारी

वहीं, पिछले दिनों देवनानी ने मीडिया में बयान देकर यह भी दावा किया था कि भाजपा नगर निगम हेरिटेज में अपना बोर्ड और महापौर बनाएगी, जब उनसे पूछा गया था कि निर्दलीय तो कांग्रेस के साथ है. तब उन्होंने कहा था कि, यह सब मीडिया की देन है लेकिन जिस दिन मतदान होगा सब को सब कुछ पता चल जाएगा कि कौन किसके साथ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में त्योहारों पर थम सकते हैं बसों के पहिए, रोडवेज यूनियन की सरकार को चेतावनी

गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से ऑडियो जारी कर बीजेपी महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर महापौर चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही जारी की गई ऑडियो के आधार पर ही कांग्रेस ने एंटी करप्शन ब्यूरो में भी मामला दर्ज करवाया है. महापौर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होना है, उससे ठीक पहले कांग्रेस की ओर से छोड़ा गया खरीद-फरोख्त का ऑडियो बम के चलते सियासत गरमा गई है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.