जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री के रिश्तेदार और पूर्व सांसद के घर हुई ED की कार्रवाई पर सियासत गर्म है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई तो जवाब में प्रदेश के BJP नेताओं ने भी पलटवार किया और कहा कि गहलोत सरकार के दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जो आरोप प्रदेश की गहलोत सरकार केंद्र सरकार पर लगा रही है. वैसे ही आरोप गहलोत सरकार पर भी आसानी से लगाए जा सकते हैं क्योंकि प्रदेश में भी गहलोत सरकार SOG और ACB का बेजा इस्तेमाल कर रही है. सतीश पूनिया ने यह भी कहा की ईडी हो या इनकम टैक्स या अन्य कोई केंद्रीय जांच एजेंसी इनकी छापामार कार्रवाई आनन-फानन में नहीं होती बल्कि उसकी एक पूरी प्रक्रिया होती है. छापे से पहले सर्वे आधी भी होता है. इसलिए इन जांच एजेंसियों पर राजनैतिक आरोप लगाना गलत होगा.
दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे: अरुण चतुर्वेदी
इस मामले में BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस के इस प्रकार के दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे. चतुर्वेदी ने कहा कि SHO विश्नोई आत्महत्या मामले में खुद प्रदेश सरकार ने ही CBI को जांच सौंपी है. जिसके बाद CBI उस पर काम कर रही है. अब यदि इस पर प्रदेश सरकार CBI की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है, जो उचित नहीं.
यह भी पढ़ें. BJP के सरकार गिराने के प्रयास हुए विफल, इसलिए ED-CBI-IT का जिन्न निकाला बाहर: सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि राजस्थान में नियम भी बना है. यदि विधायक व सांसद के खिलाफ कोई मामला होगा तो सीआईडी सीबी उसकी जांच करेगी लेकिन राजस्थान में तो SOG और ACB में ही उसकी जांच सौंप दी गई, वो कहां तक उचित है. यह भी प्रदेश सरकार को देखना चाहिए.
चतुर्वेदी ने कहा कि फोन टैपिंग के मामले में भी कानून स्पष्ट है कि पहले तो फोन टाइपिंग किस आधार पर हुई, किसने डायरेक्शन दिया और किसने उसको कोर्ट में पेश करने का काम किया. जब तीन बिंदु तय हो जाएंगे, तब आगे की तरफ जाने की बात होती है लेकिन अब राजस्थान सरकार के इशारे पर भी SOG काम कर रही है. मकसद केवल यही है कि जो लोग सरकार के सामने खड़े हैं, उन्हें परेशान किया जा सके.
यह भी पढ़ें. LIVE : भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है, अब एजेंसियों के दम पर राज करना चाहती है- खाचरियावास
चतुर्वेदी के अनुसार इस मामले में प्रदेश सरकार पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाती लेकिन जब स्वाभाविक प्रक्रिया के तहत ईडी और इनकम टैक्स के छापे पड़ते हैं तो कांग्रेस के नेता उस पर सवाल खड़े करते हैं, ये दोहरा मापदंड नहीं चलेगा.