जयपुर. कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली पर पूनिया ने जोरदार निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार लोकतंत्र में विरोध और असहमति का अपना स्थान और महत्व होता है. किसान पिछले दिनों से अपनी बात कहने के लिए आंदोलनरत भी हैं, केंद्र सरकार ने हर बार पहल करते हुए उनकी बात भी सुनी और वार्ता के जरिए इसके समाधान का प्रयास भी किया, लेकिन कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है.
पूनिया ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी तरफ किसानों के नाम पर कांग्रेस सियासत कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास 50 साल में किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास अवसर था. यदि इस दौरान किसानों के हित के बारे में निर्णय लिया जाते तो आज शायद यह नौबत नहीं आती.
पढ़ें : कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे 4 छात्रों को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस सेवा दल द्वारा इस मामले में निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग देश में अपनी ताकत पर कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं कर सकते. इसलिए अब वे उन आंदोलनरत किसानों के ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर केवल ढोंग और दिखावा कर रहे हैं.