जयपुर. देशभर में चल रही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विवाद के बीच भाजपा ने इसके समर्थन में अपना जन जागरण अभियान तेज कर दिया है. पार्टी के ओबीसी मोर्चा इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रहा है, तो वहीं पार्टी के मिस्डकॉल अभियान में भी मोर्चे के तमाम कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
भाजपा के इस जन जागरण अभियान को लेकर शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में ओबीसी प्रकोष्ठ की अहम कार्यशाला हुई. कार्यशाला को भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत और सीएए जन जागरण अभियान के जयपुर संयोजक रणजीत सिंह सोडाला ने संबोधित किया. इस दौरान कार्यशाला में जुटे कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.
पढ़ें- "CM गहलोत को प्रदेश में CAA हर कीमत पर लागू करना होगा नहीं तो इस्तीफा देना होगा'
वहीं, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने CAA के समर्थन में जन जागरण अभियान के लिए विधानसभा वार प्रभारी लगाए हैं. जन जागरण अभियान के समन्वयक लक्ष्मीकांत पारीक को आदर्श नगर, अभियान के सह संयोजक रघुनाथ नरेड़ी को सांगानेर, शहर महामंत्री नरेश शर्मा को हवामहल, राजकुमार रोहिल्ला को मालवीय नगर, राधा कृष्ण परवाल को विद्याधर नगर, गणपत यादव को बगरू, शहर उपाध्यक्ष ब्रह्मकुमार सैनी को सिविल लाइंस, शहर मंत्री राजू माथुर को किशनपोल, रामकिशन शर्मा को आमेर और ओम प्रकाश गुर्जर को झोटवाड़ा का जन जागरण अभियान का प्रभारी बनाया गया है.