ETV Bharat / city

रेप पीड़िता परिवार की पहचान उजागर मामले में राहुल गांधी की बढ़ी परेशानी, भाजपा ने पुलिस में दी शिकायत - Jaipur News

दिल्ली में रेप पीड़िता परिवार की पहचान उजागर करने से जुड़े मामले को लेकर राजधानी जयपुर में गुरुवार को भाजपा (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने विभिन्न धाराओं में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दी.

Rahul Gandhi,  Rajasthan BJP
जयपुर में भाजपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 1:42 PM IST

जयपुर. दिल्ली में रेप पीड़िता परिवार की पहचान उजागर करने से जुड़े मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. राजस्थान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस में शिकायत दी है. भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में जयपुर में इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला गया.

पढ़ें- दिल्ली रेप-हत्या मामला : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी का हुआ विरोध

जयपुर में गुरुवार को पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए. इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पैदल मार्च करते हुए अशोक नगर थाना पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में राहुल गांधी के खिलाफ लिखे स्लोगन के पोस्टर ले रखे थे और लगातार राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग से जुड़े नारे लगा रहे थे.

जयपुर में भाजपा का प्रदर्शन

पुलिस की मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारी अशोक नगर थाने तक पहुंचे और थाना अधिकारी को विभिन्न धाराओं में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दी. एफआईआर दर्ज कर इसकी कॉपी दिए जाने की मांग प्रदर्शनकारी करते रहे और थाने परिसर में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र पिलानिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के साथ ही भाजपा पार्षद अरुण वर्मा और नगर निगम समिति सदस्य कविराज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

भाजपा प्रदेश मंत्री और विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि राहुल गांधी केवल अपनी फोटो खिंचवाने और उसे वायरल करने के लिए ही रेप पीड़िता परिवार के यहां गए थे. उन्होंने जो हरकत की है वह पूरे दलित समाज का अपमान है. गोठवाल ने कहा कि राहुल गांधी पर बच्चे के परिवार की तस्वीर शेयर करने के मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 23 और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई होना चाहिए. हालांकि जब उनसे पूछा गया क्या दिल्ली में इस सिलसिले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भाजपा ने कोई मामला दर्ज कराया है तो गोठवाल ने कहा कि वे राजस्थान से जुड़े नेता हैं इसलिए राजस्थान की बात बता सकते हैं.

पढ़ें- दिल्ली में दलित बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, शेखावत ने पूछा- दुष्कर्म में शीर्ष पर रहने वाले राजस्थान में कब पहुंचेंगे?

गोठवाल का भाजपा कार्यकर्ता करते रहे इंतजार

बता दें, विरोध प्रदर्शन का यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन जिसके नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन होना था वहीं अंबेडकर सर्किल पर 11 बजे पहुंचे. ऐसे में करीब 1 घंटे तक भाजपा कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के लिए भी इंतजार करना पड़ा.

ये है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली के एक गांव में रेप का शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार से मिलने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान अपनी कार के अंदर बैठकर पीड़ित परिवार के लोगों से बात की और उनके साथ मिलकर न्याय के लिए संघर्ष करने का भरोसा भी दिलाया था. उस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, जिसके बाद यह सियासी विवादों में आ गया.

जयपुर. दिल्ली में रेप पीड़िता परिवार की पहचान उजागर करने से जुड़े मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. राजस्थान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस में शिकायत दी है. भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में जयपुर में इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला गया.

पढ़ें- दिल्ली रेप-हत्या मामला : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी का हुआ विरोध

जयपुर में गुरुवार को पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए. इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पैदल मार्च करते हुए अशोक नगर थाना पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में राहुल गांधी के खिलाफ लिखे स्लोगन के पोस्टर ले रखे थे और लगातार राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग से जुड़े नारे लगा रहे थे.

जयपुर में भाजपा का प्रदर्शन

पुलिस की मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारी अशोक नगर थाने तक पहुंचे और थाना अधिकारी को विभिन्न धाराओं में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर शिकायत दी. एफआईआर दर्ज कर इसकी कॉपी दिए जाने की मांग प्रदर्शनकारी करते रहे और थाने परिसर में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र पिलानिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के साथ ही भाजपा पार्षद अरुण वर्मा और नगर निगम समिति सदस्य कविराज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

भाजपा प्रदेश मंत्री और विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि राहुल गांधी केवल अपनी फोटो खिंचवाने और उसे वायरल करने के लिए ही रेप पीड़िता परिवार के यहां गए थे. उन्होंने जो हरकत की है वह पूरे दलित समाज का अपमान है. गोठवाल ने कहा कि राहुल गांधी पर बच्चे के परिवार की तस्वीर शेयर करने के मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 23 और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई होना चाहिए. हालांकि जब उनसे पूछा गया क्या दिल्ली में इस सिलसिले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भाजपा ने कोई मामला दर्ज कराया है तो गोठवाल ने कहा कि वे राजस्थान से जुड़े नेता हैं इसलिए राजस्थान की बात बता सकते हैं.

पढ़ें- दिल्ली में दलित बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, शेखावत ने पूछा- दुष्कर्म में शीर्ष पर रहने वाले राजस्थान में कब पहुंचेंगे?

गोठवाल का भाजपा कार्यकर्ता करते रहे इंतजार

बता दें, विरोध प्रदर्शन का यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन जिसके नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन होना था वहीं अंबेडकर सर्किल पर 11 बजे पहुंचे. ऐसे में करीब 1 घंटे तक भाजपा कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के लिए भी इंतजार करना पड़ा.

ये है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली के एक गांव में रेप का शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार से मिलने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान अपनी कार के अंदर बैठकर पीड़ित परिवार के लोगों से बात की और उनके साथ मिलकर न्याय के लिए संघर्ष करने का भरोसा भी दिलाया था. उस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, जिसके बाद यह सियासी विवादों में आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.