ETV Bharat / city

REET Paper leak case: भाजपा विधायकों का धरना, वसुंधरा का संबोधन नहीं, पूनिया और कटारिया ने कही यह बड़ी बात...

रीट परीक्षा लीक मामले की सीबीआई जांच (BJP demands CBI inquiry of REET paper leak) को लेकर भाजपा ने गांधी सर्किल पर धरना दिया. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अब तक कांग्रेस सरकार में भाजपा की शराफत नजाकत देखी गई थी, लेकिन अब यह सरकार भाजपा की हिमाकत भी देखेगी.

CBI inquiry of REET Paper leak
भाजपा विधायकों का धरना
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 11:46 PM IST

जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता मामले के बाद भले ही प्रदेश सरकार ने रीट परीक्षा लेवल 2 निरस्त कर दी हो, लेकिन इस प्रकरण में भाजपा अब भी सीबीआई जांच पर अड़ी हुई है. मांग के समर्थन में भाजपा विधायक दल ने गांधी सर्किल पर धरना (BJP protest for CBI inquiry of REET Paper leak) दिया. खास बात यह रही कि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल (Vasundhra Raje in Jaipur for REET protest) हुईं, लेकिन उनका संबोधन नहीं हुआ. सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ के निशाने पर प्रदेश की गहलोत सरकार रही.

गांधी सर्किल पर हुए इस धरने में भाजपा विधायकों के साथ प्रदेश भाजपा से जुड़े पदाधिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी जुटे. हालांकि सभी विधायक इस धरने में शामिल नहीं हुए. जयपुर शहर से जुड़े कुछ भाजपा विधायक भी इस धरने से नदारद दिखे. हालांकि जो नेता शामिल हुए, उन्होंने हाथ में काला रिबिन बांध विरोध जाहिर किया. धरने को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों ने संबोधित किया.

भाजपा विधायकों का धरना, वसुंधरा का संबोधन नहीं, पूनिया और कटारिया ने कही यह बड़ी बात...

पढ़ें: REET Paper Leak Case: अमित शाह के घर बैठकर षड्यंत्र करती है भाजपा, अगर दम है तो दे सबूत: खाचरियावास

शराफत देखी है अब हिमाकत भी देखेगी सरकार- पूनिया

पूनिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक राजस्थान की गिनती शांत प्रदेशों में होती थी, लेकिन जिस प्रकार कानून व्यवस्था बिगड़ी है, वो अब सबके सामने है. 3 साल में लाखों मुकदमे दर्ज हुए हैं. पूनिया ने कहा 'वाह रे कांग्रेस के दीवानों, ऐसा काम ना करो कि गांधी का नाम बदनाम ना करो.' इस दौरान पूनिया ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल और उसमें तैनात लोगों का नाम लेकर सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस सरकार ने भाजपा की शराफत नजाकत देखी गई थी, लेकिन अब यह सरकार भाजपा की हिमाकत भी देखेगी. किसी को बुरा लगे तो लगे, लेकिन भाजपा इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक लगातार उठाती रहेगी.

पढ़ें: Cheat In REET: बेनीवाल बोले निरस्त हो लेवल 1 परीक्षा, देवनानी ने की जारोली की गिरफ्तारी और गर्ग को बर्खास्तगी की मांग

करोड़ों में बेचे गए लीक हुए पेपर- कटारिया

धरने को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि इस रीट परीक्षा अनियमितता में सरकार का संरक्षण था. जो पेपर लीक हुए, वे कोचिंग संस्थाओं को लाखों-करोड़ों में बेचे गए. राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े वे लोग जिन्हें मंत्री सुभाष गर्ग ने नियुक्त किया था, उन्हें ही इस पेपर की सुरक्षा की जिम्मेदारी को सौंपी गई. यह अपने आप में बड़ा सवाल है. धरने को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी सहित पार्टी से जुड़े मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री इस धरने में शामिल हुई, लेकिन अंत तक उनका संबोधन ना होना (No speech of Vasundhara Raje in BJP Protest) भी चर्चा का विषय बना रहा.

भाजपा विधायकों का धरना, वसुंधरा का संबोधन नहीं, पूनिया और कटारिया ने कही यह बड़ी बात...

पढ़ें: Congress Protest Against BJP in Jaipur : कांग्रेस पर की गई विवादित टिप्पणी से आक्रोश, PM मोदी और प्रदेश अध्यक्ष पूनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

विकास जाखड़ ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया धरना प्रदर्शन: झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर आज शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ और उनके समर्थकों ने युवा हुंकार रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. जाखड़ ने कहा कि आज की हुंकार रैली व धरना रीट व अन्य भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर है. सरकार ने लेवल 2 की परीक्षा निरस्त की है, जबकि पूरी परीक्षा निरस्त होनी चाहिए. रीट व एएसआई सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. एक कानून बनना चाहिए, जिसमें नकल माफियाओं को 10 साल की कैद और उनकी चल-अचल संपत्ति भी जप्त हो. इसी तरह की कई मांगों को लेकर हमने यह लड़ाई शुरू की है. जब तक यह मांगें नहीं मानी जाएंगी, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता मामले के बाद भले ही प्रदेश सरकार ने रीट परीक्षा लेवल 2 निरस्त कर दी हो, लेकिन इस प्रकरण में भाजपा अब भी सीबीआई जांच पर अड़ी हुई है. मांग के समर्थन में भाजपा विधायक दल ने गांधी सर्किल पर धरना (BJP protest for CBI inquiry of REET Paper leak) दिया. खास बात यह रही कि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल (Vasundhra Raje in Jaipur for REET protest) हुईं, लेकिन उनका संबोधन नहीं हुआ. सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ के निशाने पर प्रदेश की गहलोत सरकार रही.

गांधी सर्किल पर हुए इस धरने में भाजपा विधायकों के साथ प्रदेश भाजपा से जुड़े पदाधिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी जुटे. हालांकि सभी विधायक इस धरने में शामिल नहीं हुए. जयपुर शहर से जुड़े कुछ भाजपा विधायक भी इस धरने से नदारद दिखे. हालांकि जो नेता शामिल हुए, उन्होंने हाथ में काला रिबिन बांध विरोध जाहिर किया. धरने को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों ने संबोधित किया.

भाजपा विधायकों का धरना, वसुंधरा का संबोधन नहीं, पूनिया और कटारिया ने कही यह बड़ी बात...

पढ़ें: REET Paper Leak Case: अमित शाह के घर बैठकर षड्यंत्र करती है भाजपा, अगर दम है तो दे सबूत: खाचरियावास

शराफत देखी है अब हिमाकत भी देखेगी सरकार- पूनिया

पूनिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक राजस्थान की गिनती शांत प्रदेशों में होती थी, लेकिन जिस प्रकार कानून व्यवस्था बिगड़ी है, वो अब सबके सामने है. 3 साल में लाखों मुकदमे दर्ज हुए हैं. पूनिया ने कहा 'वाह रे कांग्रेस के दीवानों, ऐसा काम ना करो कि गांधी का नाम बदनाम ना करो.' इस दौरान पूनिया ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल और उसमें तैनात लोगों का नाम लेकर सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस सरकार ने भाजपा की शराफत नजाकत देखी गई थी, लेकिन अब यह सरकार भाजपा की हिमाकत भी देखेगी. किसी को बुरा लगे तो लगे, लेकिन भाजपा इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक लगातार उठाती रहेगी.

पढ़ें: Cheat In REET: बेनीवाल बोले निरस्त हो लेवल 1 परीक्षा, देवनानी ने की जारोली की गिरफ्तारी और गर्ग को बर्खास्तगी की मांग

करोड़ों में बेचे गए लीक हुए पेपर- कटारिया

धरने को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि इस रीट परीक्षा अनियमितता में सरकार का संरक्षण था. जो पेपर लीक हुए, वे कोचिंग संस्थाओं को लाखों-करोड़ों में बेचे गए. राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े वे लोग जिन्हें मंत्री सुभाष गर्ग ने नियुक्त किया था, उन्हें ही इस पेपर की सुरक्षा की जिम्मेदारी को सौंपी गई. यह अपने आप में बड़ा सवाल है. धरने को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी सहित पार्टी से जुड़े मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री इस धरने में शामिल हुई, लेकिन अंत तक उनका संबोधन ना होना (No speech of Vasundhara Raje in BJP Protest) भी चर्चा का विषय बना रहा.

भाजपा विधायकों का धरना, वसुंधरा का संबोधन नहीं, पूनिया और कटारिया ने कही यह बड़ी बात...

पढ़ें: Congress Protest Against BJP in Jaipur : कांग्रेस पर की गई विवादित टिप्पणी से आक्रोश, PM मोदी और प्रदेश अध्यक्ष पूनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

विकास जाखड़ ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया धरना प्रदर्शन: झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर आज शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ और उनके समर्थकों ने युवा हुंकार रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. जाखड़ ने कहा कि आज की हुंकार रैली व धरना रीट व अन्य भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर है. सरकार ने लेवल 2 की परीक्षा निरस्त की है, जबकि पूरी परीक्षा निरस्त होनी चाहिए. रीट व एएसआई सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. एक कानून बनना चाहिए, जिसमें नकल माफियाओं को 10 साल की कैद और उनकी चल-अचल संपत्ति भी जप्त हो. इसी तरह की कई मांगों को लेकर हमने यह लड़ाई शुरू की है. जब तक यह मांगें नहीं मानी जाएंगी, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

Last Updated : Feb 8, 2022, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.