ETV Bharat / city

राठौड़ को सदन से निकाले जाने पर भड़के भाजपा विधायक, सदन में धरने पर बैठे - राजस्थान विधानसभा सत्र

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाकी बचे सत्र तक निकाले जाने के प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने नारेबाजी की. विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी सदन में धरने पर बैठे.

Rajendra Rathore news, BJP protest in assembly house, jaipur news,  speaker CP joshi news, rajasthan assembly session, स्पीकर सीपी जोशी न्यूज, राजेंद्र राठौड़ न्यूज,  राजस्थान विधानसभा सत्र, स्पीकर सीपी जोशी
भाजपा का सदन में विरोध
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 3:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर किए जाने के बाद भी भाजपा नेताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है. सभी भाजपा के विधायक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे हुए हैं.

भाजपा का सदन में विरोध

भाजपा विधायक विधानसभा के अंदर बैठकर बैठ कर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान पानी, बिजली के बिल माफ करने और कांग्रेस तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे जमकर लगाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा विधायकों ने सदन में जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

आपको बता दें कि आज सदन में स्पीकर सीपी जोशी के साथ हुई नोकझोंक के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को विधानसभा के पांचवे सत्र की बाकी बची हुई कार्रवाई तक के लिए सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव पास किया गया है. इसके विरोध में अब भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, मुख्य सचेतक महेश जोशी बीच-बचाव का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- सदन में हंगामे पर भड़के स्पीकर, राजेंद्र राठौड़ को लेकर कह दी ये बड़ी बात

गौरतलब है कि राजस्थान भिखारियों व निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020 विधानसभा में पास कर दिया गया है. यह बिल तो पास होने के दौरान भाजपा विधायकों की ओर से हंगामा करने पर स्पीकर सीपी जोशी नाराज हुए. स्पीकर के कहने के बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने राठौड़ को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव रख दिया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने स्वीकार कर लिया और राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव पास किया गया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर किए जाने के बाद भी भाजपा नेताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है. सभी भाजपा के विधायक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे हुए हैं.

भाजपा का सदन में विरोध

भाजपा विधायक विधानसभा के अंदर बैठकर बैठ कर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान पानी, बिजली के बिल माफ करने और कांग्रेस तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे जमकर लगाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा विधायकों ने सदन में जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

आपको बता दें कि आज सदन में स्पीकर सीपी जोशी के साथ हुई नोकझोंक के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को विधानसभा के पांचवे सत्र की बाकी बची हुई कार्रवाई तक के लिए सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव पास किया गया है. इसके विरोध में अब भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, मुख्य सचेतक महेश जोशी बीच-बचाव का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- सदन में हंगामे पर भड़के स्पीकर, राजेंद्र राठौड़ को लेकर कह दी ये बड़ी बात

गौरतलब है कि राजस्थान भिखारियों व निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक 2020 विधानसभा में पास कर दिया गया है. यह बिल तो पास होने के दौरान भाजपा विधायकों की ओर से हंगामा करने पर स्पीकर सीपी जोशी नाराज हुए. स्पीकर के कहने के बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने राठौड़ को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव रख दिया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने स्वीकार कर लिया और राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव पास किया गया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.